छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने दीपावली के अवसर पर कुम्हारों, स्व-सहायता समूह, छोटे कारीगरों द्वारा बाजार में विक्रय के लिए दीये एवं अन्य उत्पाद लाने पर कोई भी शुल्क नहीं लेने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने दीपावली के अवसर पर कुम्हारों, स्व-सहायता समूह, छोटे कारीगरों द्वारा बाजार में विक्रय के लिए दीये एवं अन्य
उत्पाद लाने पर कोई भी शुल्क नहीं लेने के दिए निर्देश
छोटे कारीगरों को सामग्री विक्रय में किसी भी प्रकार की न हो असुविधा- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू
नारायणपुर 27 अक्टूबर 2021– मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिले के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दीपावली के अवसर पर दीये, दीप, मूर्तियां तथा अन्य सजावटी सामग्री तथा अन्य उत्पाद तैयार कर विक्रय के लिए बाजार में लाने वाले कुम्हारों, स्व-सहायता समूहों, छोटे कारीगरों से कोई भी कर या शुल्क नहीं लेने एवं स्थानीय स्तर पर उन्हें पूर्ण सहयोग तथा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने कहा है। कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर तैयार सामग्रियों के सुविधाजनक विक्रय के संबंध में व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुम्हारों, स्व-सहायता समूह, छोटे कारीगरों को सामग्री विक्रय में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा स्थानीय स्तर पर सामग्री के विक्रय को प्रोत्साहित करें।