छत्तीसगढ़

ग्रामसभा नेलवाड ने सीख केन्द्र हेतु पठन-पाठन सामग्री प्रदाय का किया अनुमोदन

ग्रामसभा नेलवाड ने सीख केन्द्र हेतु पठन-पाठन सामग्री प्रदाय का किया अनुमोदन
नारायणपुर, 27 अक्टूबर 2021-नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत नेलवाड़ में बीते दिनों आयोजित ग्रामसभा में नेलवाड़ पंचायत के सभी 4 ग्रामों से उपस्थिति ग्रामीणजनों की सहभागिता से ग्राम विकास की आगामी कार्ययोजना तैयार की गई। जिसमें सीख कार्यक्रम अन्तर्गत सामुदायिक सीख केंद्र हेतु पठन-पाठन सामग्री प्रदाय करने के प्रस्ताव को भी कार्ययोजना में शामिल किया गया।  इस अवसर पर समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से संचालित किये जा रहे सीख कार्यक्रम की गतिविधियों पर नारायणपुर जिले की सीख समन्वयक ने विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से जिला नारायणपुर के विकासखण्ड नारायणपुर की समस्त 68 ग्राम पंचायतों के 255 प्राथमिक शालाओ में सीख कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके तहत शालाओ में अध्ययनरत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को समुदाय के सहयोग से समुदाय एवं घर में शिक्षा के अनुकुल वातावरण बनाते हुए शिक्षा में गुणवत्ता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके माध्यम से पालक व समुदाय की सहभागिता से बच्चों के लिए स्थानीय बोली में सरल व रोचक तरीके से शिक्षण गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों की बड़ी भूमिका है, उनके माध्यम से समुदाय की भागीदारी सहित शिक्षण गतिविधियां संचालित की जाती हैं। ये सीख मित्र समुदाय के ही पढ़े-लिखे युवा हैं जो अपने क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने का बीड़ा उठाने में अग्रिम पंक्ति में समर्पित हैं। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में समर्पित शिक्षकगणों का विशेष सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर ग्राम सरपंच सोनू राम करंगा पंचगण, सचिव गणेश देवांगन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकगण, सीख जिला समन्वयक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button