छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ उदघाटन स्वतंत्र भारत सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता विषय पर कार्यक्रम आयोजित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में 26 अक्टूबर से 1 नवंबर के मध्य सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 मनाया जा रहा है। 26 अक्टूबर को मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन, राकेश ने किया। इस समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में सेल के पूर्व ईडी पी एंड ए एवं शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया केे पूर्व निदेशक पी एंड ए, एस पी एस जग्गी विषेष रूप से उपस्थित हुए।

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक परियोजनाएं, ए के भट्टा, ईडी पी एंड ए, एस के दुबे, ईडी वक्र्स, अंजनी कुमार, सीजीएम इंचार्ज एफ एंड ए, डॉ ए के पंडा सहित संयंत्र के अन्य मुख्य महाप्रबंधकगण और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 का विषय है: स्वतंत्र भारत/75:सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता। जिसे केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा देश में शीर्ष भ्रष्टाचार विरोधी निकाय के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन, राकेश द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वागत उद्बोधन मुख्य महाप्रबंधक सतर्कता और एसीवीओ ए सी राठी ने प्रस्तुत किया। कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन, राकेश ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों और आमंत्रितों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवायी।

सीनियर सेकण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 के कक्षा की 12 वीं की छात्रा सुश्री मुस्कान शेखर और कक्षा 10 वीं की छात्रा अनन्या श्रीवास्तव ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 के थीम स्वतंत्र भारत/75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता पर अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक सतर्कता, के एस शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक सतर्कता सत्यब्रत कर ने किया।

Related Articles

Back to top button