Uncategorized

आबकारी विभाग के कार्यालय में फांसी में लटका मिला युवक, जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए

छत्तीसगढ़ कबीरधाम

कवर्धा: आबकारी विभाग के उड़नदस्ता टीम द्वारा अरेस्ट किये गए युवक की आबकारी कार्यालय में मौत हो जाने पर हड़कंप मच गया है। मामला आबकारी विभाग के कस्टडी मे आदिवासी युवक की मौत का है। मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग के उड़नदस्ते ने कवर्धा के बोड़ला थाना क्षेत्र के बोंदा गांव से मृतक युवक हेमचंद्र मरावी को रात को शराब बेचने के शक पर देर रात को अरेस्ट किया था। जिसके बाद पूछताछ करने के लिए आबकारी विभाग के जिला कार्यालय ले गए थे। लेकिन सुबह आबकारी कार्यालय के भीतर युवक को गमछे से लटका हुआ पाया गया। युवक के फांसी पर लटके हुए पाए जाने के बाद कोई कुछ भी बोलने को राजी नहीं हैं। आबकारी विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

बतादें की आबकारी विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों पर पहले भी कई बार लोगों को अरेस्ट कर के प्रताड़ित करने व मारपीट करने का आरोप लग चुका है। इसके पझले भी कई बार लगातार मनमानी करने का भी आरोप लगते रहे है

Related Articles

Back to top button