जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा में शैक्षिक लघु शोध कार्य हेतु महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

छत्तीसगढ़ :- आज दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा में शैक्षिक लघु शोध कार्य हेतु महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य श्री एच के भुवाल जी के द्वारा की गई। इस अवसर पर संस्थान के अकादमिक सदस्य श्री तुकाराम साहू जी भी उपस्थित थे।
जिले से उपस्थित चुने हुए शिक्षकों को लघु शोध क्या है, इसकी आवश्यकता, महत्त्व और प्रस्ताव तैयार करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से संस्थान के प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया। श्री तुका राम साहू जी द्वारा विषय अथवा समस्या के चयन करने के संबंध में महत्वपूर्ण अनुभव एवं जानकारियां साझा की गई।
उपस्थित शिक्षकों ने लघु शोध हेतु चयनित संभावित समस्याओं से अवगत कराते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किए। जिस पर प्राचार्य श्री एचके भुवाल जी के द्वारा सुझाव एवं मार्गदर्शन दिए गए।
बैठक में लघु शोध संक्षेपिका प्रारूप निर्माण पर आगामी माह में कार्यशाला के आयोजन हेतु सहमति बनी।
बैठक में उपस्थित सदस्य श्री विकेश कुमार यादव ,व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल भरदा विकासखंड बेरला, श्रीमती मंजू साहू, शिक्षिका ,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटका विकासखंड बेमेतरा, श्रीमती कल्पना कौशिक, व्याख्याता, शासकीय उ मा विद्यालय घुरसेना विकासखंड नवागढ़ एवं श्रीमती अर्चना साव, व्याख्याता, काकी हायर सेकेंडरी स्कूल देवरबीजा विकासखंड बेरला ने चर्चा में भाग लिया।