छत्तीसगढ़

मरकाम बोले- इस दिवाली भाजपा निर्मित महंगाई का धमाका Markam said – this Diwali, the explosion of inflation created by BJP

 

रायपुर छत्तीसगढ़

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस हमलावर है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि साल का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार दिवाली मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन की भेंट चढ़ गया है। देश आज अभूतपूर्व महंगाई और आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है। आम आदमी के पास त्योहार मनाने के लिए पैसे नहीं हैं।

पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम जनता को दिवाली मनाने लायक नहीं छोड़ा है। इस दिवाली में उत्साह केवल कुछ पूंजीपतियों और भाजपा नेताओं के घर पर ही दिख रहा है। पहले खाद्य तेलों के दाम बढ़े फिर डीजल के दाम से माल परिवहन बढ़ गया। अब कोयला संकट के कारण बिजली, लोहा, सीमेंट, गैस समेत निर्माण सामाग्रियों के दाम आदमी के पहुंच से दूर हो गए हैं। कपड़ों, मिठाइयों और सजावट के दाम इस वर्ष पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा हैं। चुनाव के पहले बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार का नारा देने वाली भाजपा और मोदी महंगाई के जाल में फंसाकर जनता को मार रहे हैं। 

जशपुर घटना पर भाजपा का हमला, बोली- कांग्रेस में गैंगवार के हालात

 

 

जशपुर में कांग्रेस की बैठक में हुए बवाल को लेकर भाजपा ने सरकार पर हमला बोला है। पार्टी के प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस का सत्ता संघर्ष अब जिस मुकाम पर जाता नजर आ रहा है, वह न केवल प्रदेश के राजनीतिक सौहार्द को खत्म करने वाला है, अपितु प्रदेश की राजनीति को गैंगवार की शक्ल भी देने वाला है।
प्रवक्ता सिंहदेव ने कहा कि एक तो राज्य में कानून-व्यवस्था का यूं ही सत्यानाश हुआ पड़ा है, अब सत्तारूढ़ दल का यह कोहराम प्रदेश के भविष्य को अंधी गली में धकेल देगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में राष्ट्रीय पदाधिकारी के सामने कांग्रेस के लोग जिस तरह का शर्मनाक नजारा पेश कर रहे हैं, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बाकी समय कांग्रेस के लोग आपस में क्या करते होंगे? 
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ढाई-ढाई साल के मसले पर कोई ठोस निर्णय न सुनाकर प्रदेश को राजनीतिक अस्थिरता के भंवर में धकेलने के लिए कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व अपनी दुविधाग्रस्त मानसिकता का ही परिचय दे रहा है। इससे राज्य में विपक्ष के साथ-साथ अब कांग्रेस के एक खेमे के लोग भी राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हो रहे हैं। सिंहदेव ने आशंका जताई कि इस मसले पर ठोस निर्णय तत्काल नहीं लिया तो प्रदेश के सत्तारूढ़ दल में गैंगवार के हालात पैदा कर देगा।

 

Related Articles

Back to top button