छत्तीसगढ़

कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की बैठक 

कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की बैठक
बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं में दिखायी दे अनुशासन
नारायणपुर 25 अक्टूबर 2021 -.कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में  स्वामी आत्मानंद अं्रग्रेजी माध्यम विद्यालय के संबंध बैठक हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि यह षासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना का क्रियान्वयन जिले में बेहतर ढंग से हो इस बात का ध्यान अधिकारी अवश्य रखें। इस योजना का उद्देश्य गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलबध कराना है। इसलिए आवश्यक है कि बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं में अनुशासन दिखायी दे। बैठक में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया एवं छात्रों के प्रवेश की पोर्टल में एन्ट्री, विद्यालय में भवन निर्माण एवं अधोसंरचना मरम्मत कार्यों, समस्त एन्ट्री पूर्णता , आगामी वर्षों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षावार रिक्त सीटों की पूर्ति करने हेतु, ओलम्पियाह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी एवं शाला में विभिन्न प्रकार की सामग्रियों की उपलब्धता, महतारी दुलार योजना के तहत विद्यार्थियों का प्रवेश एवं दी जाने वाली सुविधाओं षाला गणवेश आपूर्ति एवं क्रय संबंधित कार्यवाही, विद्यालय में रिक्त पदों पर भर्ती  सहित कलेक्टर की अनुमति से अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोशण चंद्राकर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल, जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री भवानी षंकर रेड्डी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली, स्वामी आत्मानंद अं्रग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य शराफत अली. उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर मंडावी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन के महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत गरीब एवं निम्न वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मुफ्त में उपलब्ध कराने हेतु जिले में सन् 2020 को स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल की स्थापना की गई। प्रथम वर्ष में शाला में कल 325 (262 अंग्रेजी माध्यम 63 हिन्दी माध्यम) के छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया। संस्था में छात्रों के लिए कम्प्यूटर लेब साइस लेग, लाइब्रेरी, वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। शिक्षा के साथ साथ खेल में भी छात्रों की रूची बढ़ाने के लिए इंडोर तथा आउटडोर गेम्स की सुविधा उपलब्ध है। संस्था में एक प्राचार्य, 12 व्याख्याता 2 प्राथमिक / माध्यमिक प्रधान अध्यापक, 8 शिक्षक, 5 सहायक शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक 3 प्रयोग शाला सहायक एवं 1 ग्रंथपाल कार्यरत है। संस्था में 15 क्लॉस रूम 2 स्मार्ट बलास रूम, रीडिंग रूम, डाइनिंग हॉल एवं छात्रों के खेलने के लिए बड़ा कैम्पस उपलब्ध है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कुल 389 छात्र अध्ययनरत है।

Related Articles

Back to top button