बिलासपुर कलार समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 19 दिसंबर को Youth and girl introduction conference of Bilaspur Kalar society on 19th December
बिलासपुर कलार समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 19 दिसंबर को
बिलासपुर (कान्हा जायसवाल 9993437775) डाड़सेना कलार समाज विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक सरकंडा स्थित कार्यालय में रविवार को हुई पदाधिकारियों ने एकमत से फैसला लिया कि 19 दिसंबर को कलार समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन होगा। इसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा। वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी इसी दिन होगा।
जिलाध्यक्ष अशोक जायसवाल की अध्यक्षता में 10 प्रमुख एजेंडों पर में चर्चा हुई। इसे लेकर मीडिया प्रभारी
मायाराम जायसवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से सामाजिक गतिविधियां भौतिक रूप से मुश्किल हो रहा है। वार्षिक सम्मेलन संभव नहीं हो सका था। बैठक में सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा बनाई गईं। जिन सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपनी है उनका कार्य विभाजन भी किया गया। कलार समाज बिलासपुर के पदाधिकारियों ने लाकडाउन के बीच समाजसेवा के क्षेत्र में कई कार्यों को किया । श्रमिको की वापसी के दौरान भोजन के पैकेट और खाद्य सामग्री सुखा राशन वितरित किया।