छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज रिसाली के स्कूली बच्चों ने देखा एस एल आर एम सेंटर की गतिविधियां, छात्र-छात्राओं को सिखा रहे स्वच्छता का पाठ

भिलाई नगर  – नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एसके सुंदरानी के निर्देश पर स्कूली बच्चों ने एसएलआरएम सेंटर में स्वच्छता से संबंधित किए जा रहे कार्यों को देखा एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया!

आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 स्कूली छात्रों का एक दिवसीय कार्यशाला भिलाई क्षेत्र अंतर्गत एसएलआरएम सेंटर में निर्धारित किया गया है! ठोस अपशिष्ट प्रबंधन स्वच्छता से संबंधित आईईसी जागरूकता अभियान एवं कंपोस्टिंग विधि द्वारा खाद बनाने की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन एवं प्रशिक्षण दिया जाना है जिसके लिए विभिन्न स्कूलों का चयन किया गया है जिसमें दिनांक 23 जुलाई 2019 को प्राथमिक स्कूल जोरातराई, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डूंडेरा, 24 जुलाई 2019 को प्राथमिक विद्यालय स्टेशन मरोदा, हायर सेकेंडरी स्कूल स्टेशन मरोदा, प्राथमिक सेकेंडरी स्कूल मरोदा टैंक, हायर सेकेंडरी स्कूल मरोदा टैंक, प्राथमिक सेकेंडरी स्कूल रिसाली, हायर सेकेंडरी स्कूल रिसाली, दिनांक 25 जुलाई 2019 को प्राथमिक सेकेंडरी स्कूल खमरिया, हायर सेकेंडरी स्कूल खमरिया, प्राथमिक सेकेंडरी स्कूल जुनवानी, हायर सेकेंडरी स्कूल जुनवानी, प्राथमिक सेकेंडरी स्कूल सुपेला एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सुपेला शामिल है जो एस एल आर एम सेंटर का भ्रमण करेंगे!

स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छता से संबंधित जन जागरूकता लाने के लिए आज वार्ड 41 अंतर्गत आने वाले एसएलआरएम सेंटर का भ्रमण कराकर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टंकी मरोदा एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय रिसाली के 22 छात्र-छात्राएं शामिल हुए जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाना है तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विषय में जानकारी देना, होम कंपोस्टिंग को बढ़ावा देना, गीला-सूखा कचरा पृथक्करण, आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखना है!

स्कूली बच्चों के भ्रमण के दौरान जोन के स्वास्थ्य प्रभारी, पीएमयू हरीश सिंह ठाकुर, अभिनव ठोकने, शुभम, शिक्षक गण एवं अन्य मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button