Uncategorized

लावातरा के शिक्षक भुवन लाल साहू “शिक्षा रत्न” सम्मान से हुए सम्मानित

बेमेतरा :-अखिल भारतीय साहित्य शोध संस्थान नई दिल्ली के द्वारा 23 अक्टूबर ,शनिवार को हिंदी भवन दिल्ली में कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा के शिक्षक भुवन लाल साहू को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य के लिए “सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा रत्न सम्मान ” से सम्मानित किया गया । यह दूसरा अवसर है जब शिक्षक श्री भुवन लाल साहू ने राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्राप्त करके बेरला विकासखंड एवं बेमेतरा जिला सहित समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।उन्होंने अपना ये सम्मान अपनी जन्मभूमि देवभूमि ग्राम देवरबीजा और उनके ऑनलाइन क्लास में अध्ययन करने वाले लावातरा सहित समूचे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को समर्पित किया है।उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि ये सिर्फ मेरा सम्मान नहीं बल्कि मेरी जन्मभूमि देवरबीजा एवं मेरे कर्तव्य स्थल लावातरा सहित पूरे बेमेतरा जिले का सम्मान है।उन्होंने कहा कि चाहे कोई तारीफ करे चाहे मत करे शिक्षक को अपने कर्तव्य का पूरी ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से निर्वहन करना चाहिए। शिक्षक के मेहनत का परिणाम उनके विद्यार्थियों में झलकता है । उल्लेखनीय है कि उनके मेहनत के परिणामस्वरूप लावातरा के विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर में सुधार आया हैं एवं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में विगत 2 वर्षों में छत्तीसगढ़ के लगभग 30000 विद्यार्थी इनके ऑनलाइन क्लास से लाभान्वित हुए है और वर्तमान में भी छात्रहित को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है। उनके इस सम्मान पर लावातरा के शिक्षक – शिक्षिकाओं , देवरबीजा अंचल सहित उनके ऑनलाइन क्लास से लाभान्वित होने वाले लावातरा एवं समूचे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button