Uncategorized

संकुल केन्द्र बैगाकापा मे शाला प्रबंधन समिति उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न

लोरमी-जिला शिक्षाधिकारी  एस के पाण्डेय द्वारा शिक्षा मे गुणवत्ता वृद्धि हेतु पूरे जिले मे संचालित “चेतना” कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैगाकापा मे आयोजित एक दिवसीय शाला प्रबंधन समिति उन्मुखीकरण प्रशिक्षण मे

संकुल केन्द्रो क्रमशः बैगाकापा,लालपुर थाना,कोतरी, पठारीकापा, देवरहट, सेमरसल, खेकतरा दादन, एवं गैजी के अंतर्गत आनेवाले 69,प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी के एस एम सी के204सद्स्यो ने उन्मुखीकरण प्रशिक्षण मे उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए खण्ड समन्वयक श्री अशोक यादव ने उक्त प्रशिक्षण को शिक्षक बालक तथा पालक तीनो के लिए उर्जादायी बतलाया।नोडल अधिकारी श्री डी एस ध्रुव ने प्रशिक्षण की भूमिका तथा प्राचार्य श्री जार्ज सर ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।

मास्टर ट्रेनर श्री महेश गुप्ता,डाक्टर सत्यनारायण तिवारी,मिल्लूराम यादव, संतोष सिंह राजपूत एवं रामभरोस सिंह ठाकुर ने शाला प्रबंधन समिति के गठन,शिक्षको की सार्थक भूमिका तैयार करने मे समिति की भूमिका,कार्यसमिति एवं उपसमिति का गठन, विद्यार्थी को शाला से जोड़े रखने हेतु समिति की भूमिका,पालको एवं समुदाय को शाला से जोड़े रखने तथा विद्यालय को प्राप्त होने वाले शाला अनुदान, स्थानीय सरकार अनुदान, एवं अन्य अनुदान की विस्तृत जानकारी दी।

समिति के सभी सदस्य सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण मे प्रशिक्षण प्राप्त करने की बाते स्वीकार करते हुए विद्यार्थियो के हित मे इस कार्यक्रम को विद्यालय मे लागू करने की सहमति दी।शैक्षिक समन्वयक रमेश कुमार ने सभी आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button