कवर्धा। पीजी कॉलेज कवर्धा में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन।

कवर्धा। ज़िले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में रसायन शास्त्र विभाग के केमिकल सोसायटी द्वारा प्राचार्य डॉ बी एस चौहान की अध्यक्षता में एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ दीप्ति जांगड़े (विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र ) ने अतिथियों एवम समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया एवम् कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला एवम् सभी छात्र छात्राओं से प्रमुख वक्ता से परिचय करवाया। प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ संदीप वैष्णव (सैंटीफिक आफिसर , केमिस्ट्री टामसिकोलॉजी एक्सक्लोजिक डिवीजन स्टेट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी रायपुर (छ0ग0) की गरिमामयी उपस्थिति रहीं। उन्होंने केमिस्ट्री एवम् कैरियर ऑप्शन पर विषय पर विद्यार्थियो के साथ चर्चा किए और उनके प्रश्नों के उत्तर देकर उनको मन की शंकाओं का निवारण किया ।
उक्त कार्यक्रम में महाविधालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ऋचा मिश्रा, प्रोफेसर एस के मेहर , डॉ अनिल शर्मा दुखित साहू,एवम एमएससी प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ ज्योत्सना लकरा (अतिथि व्याख्याता रसायन शास्त्र) ने सभी का धन्यवाद शापित किया ।