छत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

कवर्धा। बोड़ला ब्लॉक के बोक्करखार पंचायत में केंद्रीय क्षेत्रिय योजना आदिवासी उपयोजना के अंतर्गत बैगा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन।

कवर्धा। कबीरधाम जिला मुख्यालय से लगभग 70 कि0मी0 दूर बोडला ब्लॉक के सुदूर वनांचल अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र ग्राम पंचायत बोक्करखार में केंद्रीय क्षेत्रीय योजना आदिवासी उपयोजना के अंतर्गत एक दिवसीय बैगा स्वास्थ्य परीक्षण एवम निराकरण शिविर का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम कबीरधाम के पंडरिया और बोडला ब्लॉक के सभी बैगा आदिवासी क्षेत्रों में आयोजन जाना है।शनिवार की सुबह से लेकर शाम तक पूरे आसपास क्षेत्र के सभी ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर स्वास्थ के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई। उक्त कार्यक्रम में वनांचल क्षेत्र के सैकड़ों से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए। आयोजित स्वास्थ शिविर में हिमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, कोरोना वैक्सीन , मलेरिया, डेंगू ,आंख जांच, जैसे अनेक प्रकार के बीमारियों का बिल्कुल निः शुल्क इलाज किया गया। इस शिविर से लाभांवित जितने ग्रामीणों ने उठाए , वे लोग आने वाले समय में भी इसका लाभ उठा सकते है। इस शिविर से ग्रामीणों के चेहरों में एक निखर सी आ गई थी,पूरी क्षेत्र में एक अनोखी पहल बनी रही।
इसी बीच वहा के डॉक्टरों से बात करने पर उन्होंने बताया की कबीरधाम कलेक्टर के निर्देशानुसार यह आयोजन किया गया है,जो केवल बैगा समुदाय के लोगो हेतु है। लोगो दिख रहे लक्षण के अनुसार उनका उचित इलाज किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य पहाड़ी इलाकों में होने वाली अपने कुपोषण को दूर भगाना और यहां के लोगो स्वस्थ के प्रति जागरूक करना है।

वही अलग अलग दिनों में विभिन्न स्थानों पर अभी इसका आयोजन करना बाकी है।उक्त कार्यक्रम में डॉ राकेश राठौर (RMA), डॉ पुरषोत्तम राजपूत(चिकित्सा अधिकारी), डॉ सुरेंद्र चंद्रवंशी(चिकित्सा अधिकारी) , अनामिका मारिया,प्रदीप ठाकुर,नेहा पाठक,प्रकाश गुप्ता, मानिक चंद्रवंशी,राकेश ,दुर्गेश राधेश्याम टेकाम, भूपेश भास्कर,सुनील राजपूत कमलेश गोस्वामी,साथ ही वहा के सरपंच अमित यादव उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button