आपके नाम से ज्यादा, काम का मूल्यांकन होगा – राघवेन्द्र कुमार सिंह, ब्लॉक कांग्रेस जांजगीर ग्रामीण के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की ली बैठक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह के नियुक्ति के पश्चात जिले के अंतर्गत सभी 15 संगठन ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के दौरे पर हैं।
जिस कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जांजगीर ग्रामीण द्वारा 22 अक्तूबर, शुक्रवार को ग्राम पचेड़ा में पदाधिकारियों व कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आपके नाम या ख्याति से बढ़कर संगठन के लिए महत्वपूर्ण आपका कार्य है, बिना परिश्रम किए हम मिशन 23 के चुनाव में सफलता प्राप्त ही नहीं कर सकते हैं। आपके ऊपर एक राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यों को जन जन तक पंहुचाकर उन्हें लाभान्वित करना है, वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय और राज्य, जिले द्वारा निर्देशित सांगठनिक कार्यों का निष्पादन भी करना है। किसी भी रूप में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने कहा कि ग्रामीण आर्थिक सुदृढ़ीकरण की दिशा में सरकार नित नए कदम उठा रही है, हितग्राही मूलक कार्यक्रमों से जनता का सीधा जुड़ाव हम सबका प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। प्रदेश सचिव रवि पाण्डेय ने कहा कि हर समय चाहे सुख हो या दुख की घड़ी हमें कार्यकर्ताओं के साथ हम खड़े हैं, कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक व व्यक्तिगत कार्यों को करना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। बैठक को प्रवीण पाण्डेय, देवेश सिंह, ब्यास कश्यप, शिशिर द्विवेदी, शत्रुहन दास महंत, प्रमोद पाण्डेय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस जांजगीर ग्रामीण के अध्यक्ष चिंताराम राठौर व आभार महामंत्री त्रिलोक सिंह पिंकी ने किया। बैठक में विशेष रूप से बबलू सिंह भैंसदा, दिनेश पाण्डेय, विजय प्रकाश तिवारी, सुरेंद्र पाण्डेय, रामगोपाल राठौर, बजरंग धीवर, मोतीलाल साहू, छोटेलाल साहू, हीरानंद कश्यप, गुलाब कौशिक, सोनीकुमार कश्यप, छोटेलाल कश्यप, बंशीलाल साहू, बोधिदास महंत, रामेश्वर यादव, घनश्याम धीवर, दुर्गेश सिंह, दीपक कश्यप, राकेश सिंह भाईलाला, सूरजमन दास महंत, कृष्ण कुमार कटकवार, लखन देवांगन, भुनेश्वर राठौर, मोती पटेल, बद्री प्रसाद कश्यप, पुरुषोत्तम धनराज सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।