छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए महापौर धीरज ने ली बैठक

दुर्ग। नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज त्योहारी सीजन को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं डीएससी के साथ आवश्यक समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर  विद्युत विभाग प्रभारी भोला मोहबिया,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,सहायक अभियंता एआर रंहगडाले, प्रभारी सचिव शुभम गोइर,शौयब अहमद मौजूद थे।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गली-मोहल्लों समेत अन्य जगहों पर रात के समय अंधेरे न छाए अधिकारी एवं कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें,लापरवाही को उजागर न करें।उन्होंने ने कहा की फील्ड पर रहकर काम करें, शहर के मुख्य मार्गो पर सड़को के किनारे,गलियों में बाजार क्षेत्रो व सड़को के बीच मे लगी स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था दुरुस्त करें, जहाँ जहाँ बंद है तत्काल सुधार करवाए,शिकायत का मौका न और दिवाली पर्व पर विद्युत आपूर्ति सुचारू रहे,

आम जनताओं को आवाजाही में परेशानियों का सामना न करना पडे। लोगो की शिकायतों को देखते हुए हरकत में आए महापौर ने अपने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के अमले को गली-मोहल्लों में भेजने और लाइटों को दुरुस्त करवाने के शख्त निर्देश दिए इसके चार जोन की टीम बनाई गई है एवं एक टीम इमरजेंसी के लिए रहेगी। उन्होंने कहा कि दिवाली पर्व पर शहर को रोशनियों से सजाया जाएगा। सभी चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी।

Related Articles

Back to top button