देश दुनिया

धूम’ फिल्म की तर्ज पर करता था झपटमारी, 120KM की रफ्तार से दौड़ रही बाइक का पीछा करने में पुलिस के छूटे पसीने, फिर Dhoom used to swoop on the lines of the film, the police lost their sweat in chasing the bike running at a speed of 120KM, then

नई दिल्‍ली. राजधानी दिल्‍ली की आउटर नॉर्थ थाना पुलिस (Delhi Police) लगातार छीना-झपटी करने वाले गिरोहों की धर पकड़ कर रही है. इस बीच बॉलीवुड फिल्‍म ‘धूम’ (Bollywood Film
Dhoom) की तर्ज पर झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.वहीं, पुलिस को उम्‍मीद है कि इस गिरफ्तार से लूटपाट और मोबाइल फोन स्‍नैचिंग (Snatching Mobile Phones) के 26 मामले सुलझ जाएंगे.

 

बहरहाल, आरोपी का नाम मोहम्मद अफसर है, जो कि जे जे कॉलोनी बवाना का रहने वाला है. यही नहीं, यह झपटमार अपनी तेज रफ्तार की वजह से पुलिस के लिए काफी समय से सिरदर्द बना हुआ था. वह झपटमारी के दौरान अपाचे बाइक का इस्‍तेमाल करता था.

 

अब तक 100 से अधिक अपराधी सलाखों के पीछे
आउटर नॉर्थ थाना पुलिस अब तक 100 से ज्यादा अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है, लेकिन मोहम्मद अफसर उसके लिए चुनौती बना हुआ था. उसके खिलाफ 26 से ज्यादा झपटमारी के मामले दर्ज हैं. जबकि वह पिछले काफी दिनों से अपाचे बाइक पर झपटमारी की वारदात को अंजाम दिए जा रहा था. यही नहीं, इस झपटमार और अपाचे बाइक की वजह से इलाके में दहशत फैल गयी थी और पुलिस को लगातार कॉल मिल रही थीं.

पुलिस के बिछाए जाल में ऐसे फंसा शातिर
झपटमार अपनी अपाचे बाइक से वारदात करता था और पुलिस के सामने 120 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार को चेज करना एक चुनौती थी. आउटर नॉर्थ थाना पुलिस ने इस झपटमार को पकड़ने के लिए जाल फैलाया और जैसे ही अपाचे बाइक आई, पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. हालांकि शातिर झपटमार ने 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक दौड़ा दी, लेकिन पुलिस ने काफी देर तक उसका पीछा जारी रखा और अंत में उसे दबोच लिया.

 

धूम फिल्‍म से सीखी तेज रफ्तार से बाइक चलाना
पुलिस की पूछताछ में झपटमार मोहम्मद अफसर ने बताया कि उसको बाइक को तेज रफ्तार से चलाने की प्रेरणा बॉलीवुड की धूम फिल्‍म से मिली है. पुलिस ने उससे लूटे गए दो मोबाइल भी जब्‍त किए हैं. वहीं, अन्‍य मामलों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button