Uncategorized

Amit Shah Visit Neemuch: नीमच पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, कल CRPF स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

Amit Shah Visit Neemuch | Source : File Photo

नीमच। Amit Shah Visit Neemuch: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 अप्रैल को नीमच स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में आयोजित सीआरपीएफ दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस मौके पर सीआरपीएफ दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा।

read more: अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन में लापरवाही! लोगों ने जमकर जताया विरोध, जानें क्या है पूरा मामला 

Amit Shah Visit Neemuch : सीआरपीएफ दिवस हर साल 19 मार्च को मनाया जाता है। 1950 में इसी दिन तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बल को ध्वज प्रदान किया था। इस बार समारोह 17 अप्रैल को किया जा रहा है। नीमच का सीआरपीएफ से ऐतिहासिक जुड़ाव है। 27 जुलाई 1939 को यहां ब्रिटिश शासन में क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस की स्थापना हुई थी। आजादी के बाद 28 दिसंबर 1949 को सरदार पटेल ने इसे सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स नाम दिया। सीआरपीएफ ने देशी रियासतों के एकीकरण, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी अभियानों, अंतरराष्ट्रीय शांति स्थापना, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई है।

Read More: #SarkarOnIBC24: कांग्रेस का यू-टर्न.. BJP का तंज! न्याय यात्रा हुई रद्द तो छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत

यह दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है। मुख्य समारोह से पहले 15 अप्रैल को महानिदेशक परेड हुई। इसका नेतृत्व सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने किया। 17 अप्रैल को आठ टुकड़ियों की परेड होगी। इसके बाद गृहमंत्री वीरता पदक पाने वाले जवानों को सम्मानित करेंगे। CoBRA, RAF, Valley QAT और डॉग स्क्वॉड की विशेष प्रस्तुतियां होंगी। गृहमंत्री शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देंगे। फिर शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों से मुलाकात करेंगे। नीमच परिसर में केंद्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय, रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र, ग्रुप केंद्र, रेंज कार्यालय, संयुक्त अस्पताल, प्रथम बटालियन और 4 सिगनल बटालियन कार्यरत हैं। यहां प्रशिक्षण, प्रशासन और संचालन से जुड़ी गतिविधियां होती हैं।

Related Articles

Back to top button