जांजगीर

मछुआ सहकारी समितियों की संगोष्ठी संपन्न, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने की मछली पालन विभाग के कार्यों की समीक्षा,

जांजगीर-चांपा,-  मछली पालन विभाग द्वारा जिला पंचायत जांजगीर के सभाकक्ष में मछुवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 
 संगोष्ठी में में छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद, बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र धीवर, सदस्य श्री दिनेश फूटान उपस्थित थे। संगोष्ठी में पंजीकृत मछुआ सोसायटी के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।  मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद ने कहा कि प्रत्येक मछुआ सहकारी समिति एवं उनके सदस्यों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाए जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
संगोष्ठी में बोर्ड के अध्यक्ष श्री निषाद को गावों से आए हुए मछुआ सहकारी समिति के सदस्यों ने अपनी समस्याओं एवं सुझावों से  अवगत कराया।
 बैठक में मछली पालन विभाग सहायक संचालक ने विभागीय योजनाओं की सिलसिलेवार जानकारी दी। बोर्ड अध्यक्ष श्री निषाद ने कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन करने एवं राशि को नियमानुसार व्यय कर हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभांवित किया जाए। उन्होंने कहा कि मछली पालन से अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जनपद पंचायत अधिकारी इस कार्य में विशेष रूचि लेते हुए मछली पालन से जुडी समितियों के लिए पट्टा का वितरण करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में समितियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका निराकरण त्वरित किया जाए, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े। समितियों द्वारा दिए गए आवेदनों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान उपसंचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू, मछली पालन विभाग सहायक संचालक श्री एस.एस.कंवर, समस्त जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक सहित सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button