राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई के सम्मान के साथ राम काव्य पाठ मे चयनित कवि रायपुर मे करेगे कविता पाठ

राष्ट्रीय कवि संगम के व्दारा पूरे देश मे राम काव्य पर प्रतियोगिता आयोजित कराइ जा रही है जिस पर जांजगीर चाम्पा जिले मे राम काव्य पाठ को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष सुरेश पैगवार ने बताया की जांजगीर चाम्पा जिले मे रामकाव्य के लिए ब्लाक स्तर से ही बेहतर कविता पाठ किया गया जिसको जिला स्तर स्तर पर मंच दिया गया जहां से उनका चयन अब रायपुर मे हो रहे राज्य स्तर के लिए किया गया है यहां जांजगीर चाम्पा जिला इकाई के जिला पदाधिकारियो का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रायपुर मे किया जाएगा जिसके लिए कल सुबह नेताजी चौक से राम काव्य के चयनित प्रतिभागी व जिला टीम रायपुर के लिए रवाना होगे वहां श्रीराम मंदिर मे राम काव्य प्रतियोगिता के प्रदेश स्तर का आयोजन होगा इस कार्य के लिए जांजगीर चाम्पा जिले की पूरी टीम तन मन से लगी हुई है इस अवसर पर दयानंद गोपाल ,उमाकान्त टैगोर ,अँकित आनंन्द सहित जिला पदाधिकारी कार्य मे लगे हुए है