आयुक्त प्रकाश सर्वे ने किया तालाब सफाई का औचक निरीक्षण
भिलाई।आज निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे हुडको स्थित तलाब पहुंचे, उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, वहीं सफाई कर्मचारियों को तालाब परिसर के विस्तृत सफाई करने के साथ ही तालाब के भीतर के झिल्ली, पन्नी एवं अन्य प्रकार के कचरे को सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर के चारों ओर का निरीक्षण किया जगह-जगह झाड़ी उग आई थी, उन्होंने झाडिय़ों को हटाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने समीपस्थ दार्शनिक स्थलों एवं मंदिरों के समीप सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, यहां पर भी उन्होंने झाडिय़ों को काटकर सफाई करने कहा, बौद्ध भूमि एवं गजराज मंदिर भी पहुंचे यहां उन्होंने सफाई व्यवस्था देखी। शहीद कौशल स्मारक का भी उन्होंने जायजा लिया। निगम आयुक्त के निर्देश पर तालाबों को चयनित कर सफाई की जा रही है।
तालाबों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए निगम प्रशासन श्रद्धालुओं से अपील करती है कि पूजा इत्यादि से संबंधित सामग्री के विसर्जन के लिए तालाबों में निर्मित कुंड का ही उपयोग करें। ताकि तालाब स्वच्छ बना रहे। कई तालाबों में निस्तारी भी की जाती है इसलिए तालाब सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त श्री सर्वे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जलकुंभी को भी तालाबों से हटाए, घाट एवं परिसर भी साफ-सुथरा रहे, तालाब सफाई को प्राथमिकता से करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। त्योहारों को देखते हुए तालाबों की सफाई पर व्यापक जोर दिया जा रहा है। मॉर्निंग विजिट में आयुक्त भिलाई के किसी भी कोने में पहुंच कर सफाई एवं पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण औचक रूप से कर रहे हैं
जिससे सफाई व्यवस्था में सुधार आने लगा है। निगम के अधिकारी भी आयुक्त के निरीक्षण के चलते अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के ऊपर गाज गिरना भी तय है। इस दौरान पूर्व पार्षद सुरेखा खट्टी एवं निगम के सफाई के जोनल चंदन शर्मा उपस्थित रहे।