सरपंच प्रतिनिधि देवानंद नायक के साथ चंदन,किशन ने खारुन नदी में डूब रहे राहगीर को बचाया
छत्तीसगढ़ बेरला :- 21 अक्टूबर 2021 शाम को ग्राम ढाबा (भिम्भौरी) खारुन नदी के डेम से राम यादव खुडमुडा के रखने वाला अपने पत्नी व भतीजे के साथ मोटर सायकल से डेम पार कर रहे थे अचानक पैर फिसलने से डेम के अंदर तेज रफ्तार पानी मे चला गया जो तैरने में असमर्थ हो गया था इसी बीच ग्राम पंचायत ढाबा के सरपंच प्रतिनिधि देवानंद नायक के नजर पड़ा बिना देर किये अपने जान को जोखिम में डालकर डेम में कूद गए साथ में राहगीर राम यादव के भतीजे एवं ग्राम ढाबा के चंदन डेम के तेज रफ्तार पानी अंदर से राम यादव को बाहर सुरक्षित पार में निकाला गया नदी के ऊपर किशन निषाद ढाबा निवासी द्वारा इनके मोटर साइकिल चालू कर तीनो को इनके गृह ग्राम खुडमुडा के किये प्रस्थान कराये है ।
विदित हो कि खारुन नदी (ढाबा-मुर्रा) डेम से प्रतिदिन सैकड़ो आदमी सुबह व शाम को मजदूरी करने के लिए गुजरते है ,डेम के गेट बंद रहने के कारण काई जम गया है जिससे आने जाने वालों के लिए हमेशा खतरा बना हुवा है लोगो को मना करने पर भी जान जोखिम के डालकर डेम पार करते है इस घाट में पुल निर्माण अतिआवश्यक है