ट्रक को रोककर मारपीट कर लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रतनपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में ट्रक लूटने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार किया ,
गौरव उर्फ मोनू श्रीवास पिता रमेश श्रीवास निवासी पेण्डरवा, हिरेन्द्र श्रीवास पिता दशरथ श्रीवास निवासी नीरतू ,थाना-सीपत, साहिल कुमार सारथी पिता- भोला प्रसाद सारथी निवासी भाठापारा भरारी, शेख मुजाहिद्दीन पिता- शेख गुलाबुद्दीन निवासी आवास पारा पेण्डरवा , थाना रतनपुर से नगदी रकम 14.500 रूपये जप्त तथा मसरूका बटन वाला धारदार चाकू / बेल्ट, मोटर सायकल पेशन प्रो- क्र. CG 10AB 6407 जप्त किया गया है
मामले का विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 19.10.2021 को वाहन ट्रेलर क्र. CG 12 S6910 का चालक टेकराम सूर्यवंशी पिता गोवर्धन सूर्यवंशी निवासी खिसोरा थाना-बलौदा जिला-जांजगीर चाम्पा का अपनी वाहन में दीपका से कोयला लेकर बिलासपुर जाने के लिए निकला था, जो वाहन का टॉयर पंचर होने की वजह से भरारी सांईढाबा से पहले रोड किनारे रुका हुआ था। उसी समय मोटर सायकल पेशन प्रो- क्र.CG 10 AB 6407 तथा CG 10 AK 4104 में सवार 04 अज्ञात व्यक्ति आरोपी को चाकू दिखाकर बेल्ट मारपीट करते हुए। टेकराम सूर्यवंशी के पास रखा नगदी रकम 15000 रूपये तथा गाड़ी के कागजात , मोबाईल लूट लिया , और डीजल, बैट्री के लिए मारपीट करने लगे. प्रार्थी भय से भागकर साईंढाबा में शरण लिया, तथा घटना की सूचना अपने ट्रांसपोर्टर को देने के बाद थाने में रिपोर्ट करने आया। थाना रतनपुर में प्रार्थी की रिपोर्ट अपराध क्र. 556/21 धारा- 394.34 भादवि / 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई. थाना प्रभारी हरविंदर सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराकर टीम का गठन किया गया, रतनपुर पुलिस द्वारा लूट के मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर आरोपियों की सिनाख्त कर आरोपियों की पहचान उपरांत आरोपियों को पकड़कर आरोपियों के कब्जे से लूट का नगदी रकम 14500 रू. अपराध में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल पेशन प्रो- क्र. CG 10 AB 6407 अपराध में प्रयुक्त धारदार बटन वाला चाकू / चमड़े का बेल्ट / वाहन के कागजात आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को दिनांक 21.10.2021 को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। रतनपुर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही किये जाने से पुलिस के द्वारा चंद घंटो में ही लूट के मामले का खुलासा किया गया, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक हेमंत सिंह आरक्षक कृष्ण कुमार यादव, आरक्षक रामलाल सोनवानी ,दीपक मरावी, सचिन तिवारी, कृष्ण कुमार का विशेष योगदान रहा ।