देश दुनिया

भारत ने पाकिस्‍तान को फील्डिंग के जाल में फंयाया, फिर वापसी कर छीन ली थी जीत India trapped Pakistan in the fielding trap, then returned and snatched the victory

नई दिल्‍ली. ऐसे मुकाबले कम ही देखने को मिलते हैं, जहां फील्डिंग के दम पर किसी टीम ने जीत हासिल की हो. हालांकि फील्डिंग मैच का पासा पलट देते हैं, मगर पूरा मैच ही फील्डिंग के दम पर जीते गए हो, ऐसे मुकाबले गिनती के ही है और इसी गिनती के मैचों में से एक है भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) के बीच 13 अप्रैल 1984 को शारजाह में खेला गया मुकाबला, जहां भारत ने सिर्फ और सिर्फ फील्डिंग के दम पर ही पाकिस्‍तान के जबड़े से जीत छीन ली थी

 

भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) के बीच रोथमैन कप का मुकाबला खेला गया था. भारत को वर्ल्‍ड चैंपियन बने हुए भी ज्‍यादा समय नहीं हुआ था. कपिल देव (Kapil Dev) उस सीरीज का हिस्‍सा नहीं थे. सुनील गावस्‍कर की कप्‍तानी में टीम मैदान पर उतरी थी. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने 188 रन बनाए.

 

मान्‍यता के कारण भी निराश थे फैंस  

 

भारत पाकिस्‍तान को ज्‍यादा बड़ा लक्ष्‍य नहीं दे पाया था. भारतीय फैंस इस वजह से भी निराश थे कि एक तो लक्ष्‍य बड़ा नहीं था और ऊपर से मुकाबला भी शुक्रवार को खेला जा रहा था. शुक्रवार को जुमे की नमाज की वजह से ब्रेक टाइम लंबा होता था और फैंस की मान्‍यता था कि शुक्रवार को पाकिस्‍तान को जीत से कोई नहीं रोक सकता.

पाकिस्‍तान टीम लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी और उसके 4 विकेट 100 रन के अंदर ही गिर गए थे. किसी को भी इस पर विश्‍वास नहीं हुआ. भारत ने सिर्फ फील्डिंग से पाकिस्‍तान पर दबाव बना दिया. भारत ने 4 रन आउट किए और सुरेंदर खन्‍ना ने 2 स्‍टंपिंग की. यानी टीम इंडिया ने 6 विकेट तो सिर्फ अपनी बेहतरीन फील्डिंग से लिए और पाकिस्‍तान को 54 रन से हरा दिया था.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button