Uncategorized

नशीले REXOGESIC Avil इंजेक्शन की तस्करी करने वाला 2 आरोपी गिरफ्तार

बैकुंठपुर- कोरिया पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए निजात अभियान के पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह ने समस्त थाना प्रभारियों को नारकोटिक्स के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। उक्त मुखबिर सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के निर्देशन पर दिनांक 19.10. 2021 जुर्म जरायम पतासाजी अपराध विवेचना टाउन भ्रमण के लिए रवाना हुआ था कि दौरान टाउन भ्रमण के ओड़गी नाका के पास मुखबीर से सुचना मिली कि दो व्यक्ति झुमका बांध‍ के निचे शिव मंदिर गेट के पास सागरपुर के पक्की रोड किनारे मोटरसाइकिल बजाज प्लसर पिला काला रंग क्रमांक CG 16 CN 3988 के साथ अवैध नशीली शिरफ इनजैक्शन लेकर बिक्री करने हेतू सागरपुर में शिव मंदिर गेट के पास रोड किनारे खड़े होकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैमुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेरा बंदी किये जो मुखबीर के बताये स्थान पर हुलिया के अनुसार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ दिखेदोनो संदेहीयों तथा मोटरसाइकिल का पृथक पृथक तलाशी लेने पर अतुल राजवाड़े के पहने फूल पैन्ट के पैकेट से REXOGESIC इंजेक्शन 3 नग 2 ML का तथा अखिलेश राजवाड़े के पैन्ट के पैकेट से 4 नग इंजेक्शन शिशी सफेद पन्नी में बंधा जिसके उपर AVIL लिखा है एवं एक नग पुराना ‍VIVO कम्पनी का मोबाईल किमती 5000 तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल बजाज प्लसर पीला काला रंग क्रमांक CG 16 CN 3988 किमती 60000 तथा अखिलेश के कब्जे से जप्त कुल जुमला 66800 रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया‍ आरोपी का यह कृत्य अपराध क्रमांक 264/21धारा 22 (B) NDPS एक्ट के अंतर्गत अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी अतुल राजवाड़े पिता मनिराम राम राजवाड़े उम्र 20 वर्ष निवासी ओड़गी नाका एवं अखिलेश राजवाड़े पिता किशुन राम राजवाड़े उम्र 18 वर्ष 5 माह निवासी चेर थाना बैकुंण्ठपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लिया गया थाना प्रभारी द्वारा आश्वस्त किया गया है पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इसी प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

Related Articles

Back to top button