कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच का 20 को शरदोत्सव और षष्ठिपूर्ति सम्मान समारोह

भिलाई। कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच भिलाई-दुर्ग द्वारा 20 अक्टूबर को शाम 6 बजे से मानव आश्रम सेक्टर 1 में शरदोत्सव और षष्ठिपूर्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस समारोह के मुख्य आतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासनद्ध एस के दुबे होंगे। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजन के साथ समाज के वरिष्ठ सदस्यों का षष्टिपूर्तिÓ सम्मान किया जाएगा।
बच्चों के कार्यक्रम के अन्तर्गत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जिसमें बच्चों की उम्र 1 वर्ष से 14 वर्ष तक होगीए भाग ले सकेंगे। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर गीत संगीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति भी होगी। कार्यक्रम के अंत में भोजन एवं खीर की व्यवस्था समाज द्वारा की गई है। सभी सदस्यों से सपरिवार उपस्थिति अपेक्षित है। फैंसी ड्रेस, नृत्य संगीत एवं गीत की प्रस्तुति करण के लिए समाज की उपाध्यक्षा वंदना पांडे मोबाइल नंबर 9406418612, कार्यकारिणी सदस्य रमा अग्निहोत्री मोबाइल नंबर 9827592740, रत्नमाला तिवारी मोबाइल नंबर 9713587214, ममता अवस्थी मोबाइल 9806513230, नम्रता दीक्षित मोबाइल नंबर 9039194726, शशि बाजपेयी मोबाइल नंबर 9329012967 से संपर्क कर सकते हैं। इसकी जानकारी महासचिव कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच भिलाई दुर्ग ने दी हैं।