देश दुनिया

दक्षिण कोरिया ने कहा- उत्तर कोरिया ने बिना बताए समुद्र में दागे प्रोजेक्टाइल South Korea said – North Korea fired projectiles in the sea without informing

सोल. परमाणु शक्तिसंपन्न राष्ट्र बनने की होड़ में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. दोनों देश आए दिन एक दूसरे पर दबाव बनाने के लिए मिसाइलों की टेस्टिंग (Missile Testing) कर रहे हैं. दक्षिण कोरिया (South Korea) की सेना ने मंगलवार को जानकारी दी कि उत्तर कोरिया (North Korea) ने अपने पूर्वी जल क्षेत्र में एक नया प्रोजेक्टाइल (Projectile)दागा है.सोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने प्रोजेक्टाइल को प्रायद्वीप के पूर्व में समुद्र में दागा था. इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी.उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया दोनों ने ही सितंबर में नई मिसाइलों का परीक्षण किया है, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में हथियारों की दौड़ को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. दक्षिण कोरिया की हालिया गतिविधियों ने उसकी परमाणु हथियारों की महत्वाकांक्षाओं पर कई सवाल उठाए हैं.इससे पहले 28 सितंबर को उत्तर कोरिया ने नई ह्वासोंग-8 हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया. जहां उत्तर कोरिया अपने नए मिसाइल सिस्टम का परीक्षण कर रहा है, वहीं दक्षिण कोरिया अपने स्वदेशी हथियारों पर से पर्दा हटा रहा है.15 सितंबर को राष्ट्रपति मून जे-इन ने अपने पहले स्थानीय रूप से विकसित पनडुब्बी-प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) के परीक्षण का निरीक्षण किया. कथित तौर पर इसे Hyunmoo 4-4 कोडनेम दिया गया था और माना जाता है कि यह पुराने Hyunmoo-2B शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक का ही एक विकसित रूप है.एसएलबीएम और ये पनडुब्बियां दक्षिण कोरिया की एकमात्र हालिया कामयाबी नहीं है. सोल में रक्षा मंत्रालय ने उसी दिन अपनी सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल और एक ताकतवर बैलिस्टिक मिसाइल के भी बारे में जानकारी दी थी.

Related Articles

Back to top button