देश दुनिया

स्पेन में प्रॉस्टिट्यूशन पर लगेगा बैन, PM बोले- ये महिलाओं को बनाता है गुलाम Prostitution will be banned in Spain, PM said – it makes women slaves

मैड्रिड. स्पेन (Spain) के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Pedro Sanchez) ने कहा है कि वह देश से वेश्यावृत्ति (Prostitution)को खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि यह महिलाओं को गुलाम बनाती है.

1995 में स्पेन ने देह व्यापार को वैध बना दिया था, जिसके बाद यह बाजार लगातार बड़ा होता गया हैएक रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन का घरेलू यौन व्यापार 26.5 अरब डॉलर का हो सकता है. इस पेशे में तीन लाख लोग काम करते हैं.

वैलेन्सिया शहर में हुए सम्मेलन में सांचेज ने कहा, ‘इस सम्मलेन से एक प्रतिबद्धता उभर रही है, जिसे मैं लागू करूंगा. हम महिलाओं को गुलाम बनाने वाली वेश्यावृत्ति को खत्म करेंगे.’वैलेन्सिया शहर में हुए सम्मेलन में सांचेज ने कहा, ‘इस सम्मलेन से एक प्रतिबद्धता उभर रही है, जिसे मैं लागू करूंगा. हम महिलाओं को गुलाम बनाने वाली वेश्यावृत्ति को खत्म करेंगे.’स्पेन में वेश्यावृत्ति के पेशे को लेकर किसी तरह के नियम नहीं हैं. हालांकि यौन उत्पीड़न और महिलाओं की दलाली अपराध है. लेकिन अपनी मर्जी से धन के बदले यौन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कोई सजा मुकर्रर नहीं है और कानून मानव तस्करी पर केंद्रित हैं.ज्यादातर वेश्यालय होटलों या लॉज आदि से चलते हैं. 2009 में एक सर्वेक्षण हुआ था, जिसमें 30 प्रतिशत पुरुषों ने कहा था कि उन्होंने कम से कम एक बार पैसे देकर सेक्स किया है. यह सर्वेक्षण सरकारी संस्था सोशल इन्वेस्टिगेशन सेंटर ने किया था.पेड्रो सांचेज पिछले साल जनवरी में प्रधानमंत्री बने थे जब उनकी पार्टी ने लगातार दूसरी बार चुनाव जीता था. हालांकि उन्हें बहुमत नहीं मिल पाया था. अप्रैल 2019 में पार्टी ने महिलाओं को केंद्र में रखकर अपना घोषणापत्र जारी किया था और उसी पर चुनाव लड़ा था. इस घोषणापत्र में वेश्यावृत्ति को गैरकानूनी बनाने की बात कही गई थी, जिसे महिला मतदाताओं को लुभाने के कदम के तौर पर देखा गया था.

Related Articles

Back to top button