
देवी विसर्जन में दिखा आपसी भाईचारा
ग्राम पंचायत पोंडी में शनिवार को विराजित माँ दुर्गा का मूर्ति को विसर्जित किया गया नव दिन तक नवरात्रि में माँ पूजा पंडाल में विराजमान थे नव दिनों तक पूरे गांव में भक्तिमय माहौल बना बना था सुबह से शाम तक देवी पंडाल में भक्तों ताता लगा रहता था
देवी विसर्जन में लगा भक्तो का तांता
शनिवार की सुबह माँ दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन के लिए निकला गया इस बार ग्राम के सभी मूर्ति को एक साथ सामूहिक रूप से निकाला गया था इस लिए सैकड़ो की संख्या में महिला सहित भारी संख्या में पुरूष उपस्थित थे
सर्वसमाज के लोग थे उपस्थित
कुछ समय पूर्व में हुवे कबीरधाम में दो गुटों में हुए हिंसा ने पूरे जिले को झकझोर कर दिया था जिसके बाद पोंडी में आपसी भाईचारा का संदेश दिया देवी विसर्जन में सभी वर्गविशेष के लोग उपस्थित थे विसर्जन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भागवत साहू, जिला महामंत्री अमित अवस्थी, जनपद सदस्य विजय सिंह, ब्लाक अल्पसंख्यक अध्यक्ष इस्लामुदद्दीन,ब्लाक अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष गुड्डू मिस्त्री,सरपंच प्रतिनिधि नंदकुमार कुर्रे, उपसरपंच इदरीस खान,समाज सेवक सोनू खान, रिकू खान, मोहित यादव, सुरेश साहू, मोती साहू, कान्हा गुप्ता, मोंटू निषाद, दीपेश साहू, विजय साहू,रामु यादव, वेद साहू, सही भारी संख्या मे युवा और महिला मौजूद रहे