छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बोर्ड क्रिकेट स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ किया गया रावण दहन

भिलाई। स्व. वासुदेव चन्द्राकर क्रिकेट स्टेडियम हाउसिंग बोर्ड में पिछले 20 सालों से आयेाजित होने वाले दशहरा उत्सव कार्यक्रम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव और उनकी टीम द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रावण दहन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान यहां पर नन्हे मुन्ने बच्चे प्रभुराम के भेष में कान्हा महाराज का भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिये।
इस अवसर पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि यहां पिछले 32 वर्ष से रावण दहन का कार्य यहां के वरिष्ठ जनों द्वारा किया जाता था उसके बाद वरिष्ठ लोगों ने इसकी जिम्मेदारी हम लोगों को दी और उसके बाद पिछले 20 साल से अब हम लोग युवाओं के साथ मिलकर यहां सार्वजनिक दुर्गा एवं दशहरा समिति के तहत आयोजन करते आ रहे हैं।

कोरोना काल से यहां भव्य आयोजन पिछले दो साल से नही हो रहा था पिछले साल प्रशासन के गाईड लाईन पर मात्र 20 लोगो के साथ मिलकर रावण दहन की रस्म अदायगी की गई थी लेकिन इस बार थोड़ा कोरोना के कमी होने के कारण इस बार भव्य रूप से आयोजन कर हर्षोंल्लास के साथ रावण दहन का कार्यक्रम किया गया। इस आयोजन के यहां के युवाओं में जर्बदस्त उत्साह है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्य सिंह, रॉबिन सिंह, आयुष सहित अन्य यहां के अन्य युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button