Uncategorized

तंत्र मंत्र से 2.50 लाख रुपये को करोड़ रुपये बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह चढ़े पथरिया पुलिस के हत्थे

पथरिया (मुंगेली)–प्रमोद सिंह ठाकुर पिता मुरारी सिंह ठाकुर उम्र 48 वर्ष साकिन चंदली थाना पथरिया जिला मुंगेली के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर आरोपी श्रीमती सोनिका ब्राम्हण उर्फ संध्या पाण्डेय पति सुशील पांडेय उम्र 47 वर्ष साकिन किशोर नगर खमतराई बिलासपुर थाना सरकंडा तथा सहयोगी, सुशील पाण्डेय पिता स्व. बिहारी लाल पाण्डेय उम्र 59 वर्ष साकिन किशोर नगर खमतराई थाना सरकंडा बिलासपुर, मानदास डिंडोर पिता खनराखन डिंडोर उम्र 40 वर्ष साकिन गुना थाना मुंगेली जिला मुंगेली , राजू उर्फ राजेश राज पिता धनसिंह उम्र 49 वर्ष तेंदुआ थाना सीपत, अविनाश टंडन पिता स्व रामजी टंडन उम्र 26 वर्ष एरमसाही थाना सीपत जिला बिलासपुर के द्वारा प्राथी से मिलकर ढाई लाख रुपये को एक करोड़ बना देते है कहकर झांसा देकर सुनियोजित ढंग से ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली गई, मुख्य मास्टर माइंड संध्या पाण्डेय अपना गलत नाम सोनिका बताकर अपने पति सुशील पाण्डेय के साथ मिलकर लोगो को ठग कर रुपये ऐंठने का काम करते है घटना दिनांक को ही अंधविश्वास के चलते प्राथी के ढाई लाख रुपये तंत्र मंत्र जादू टोना का कर्मकांड का नाटिकिए ढंग से रुपये ठग कर फरार हो गए थे! जिसकी रिपोर्ट पर थाना पथरिया में धारा 420, 34 भारतीय दंड संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया!
तत्काल ही थाना प्रभारी आलोक सुबोध के द्वारा आरोपी के पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया पतासाजी के दौरान 16 अक्टूबर को अविनाश उर्फ छोटू टंडन को ग्राम एरमसाही थाना मस्तूरी, राजू उर्फ राजेश कुमार पिता धनसिंह तेंदुआ थाना, मानदास डिण्डोर, सोनिका उर्फ संध्या पांडेय, सुशील पांडेय तथा सहयोगी को अलग अलग स्थानों में ले जाकर पूछताछ किया गया और हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया इन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि ठगी किये गए ढाई लाख रुपये को उक्त आरोपियों द्वारा आपस मे बाट लिया गया है, कुछ कुछ रकम बरामद भी किये गए है बाकी रुपये आरोपियों द्वारा खर्च कर दिया गया, उक्त आरोपियों से 9000 रुपये की जप्ती की गई उक्त पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया है,

Related Articles

Back to top button