4 नर्स व 1 एएनएम को जिला अस्पताल में करेंगे अटैच

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- जिला अस्पताल में व्यवस्था दुरूस्त करने की कवायद जारी है। इसे लेकर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने अस्पताल के सभी डॉक्टर व स्टॉफ की मीटिंग ली। मीटिंग में सभी को समन्वय से कार्य करने की सलाह दी। चिकित्सकीय कार्यों में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में स्टाफ नर्स की बात रखी गई।
इस पर कलेक्टर ने फील्ड में कार्यरत 4 स्टाफ नर्स और 1 एएनएम को जिला अस्पताल में अटैच कर सेवाएं लेने के निर्देश दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी सीएमएचओ डॉ. एसके तिवारी और डीपीएम नीलू घृतलहरे को सौंपा गया। मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिले, इसके लिए डॉक्टर व स्टाफ को आपसी समन्वय से कार्य करने कहा। उन्होंने राज्य एड्स नियंत्रण की ओर से ब्लड बैंक के लिए जारी एमएलटी व परामर्शदाता और स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर भर्ती के निर्देश दिए। एनएचएम से एनेस्थिसिया विशेषज्ञ भर्ती विषय पर भी कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है।
जिन डॉक्टर ने सेवाएं देना बंद कर दिया है, उसकी सूची बनाएं: पद रिक्त नहीं दिखने के काण शासन स्तर पर जिला अस्पताल में डॉक्टर नहीं भेजे जा रहे हैं। इसे लेकर कलेक्टर ने जिला अस्पताल में पूर्व में पदस्थ चिकित्सक जिन्होंने यहां सेवाएं देना बंद कर दिया है या रिजाइन किया है, उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सूची को अपने पास मंगाए हैं, ताकि उस पर उचित कार्रवाई की जा सके।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117