कुंडा सबडिवीजन में अधिकारी एवं कर्मचारीयो की मनमौजी ।।

।। कुंडा सबडिवीजन में अधिकारी एवं कर्मचारीयो की मनमौजी ।।
।। उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान ।।
।। दो से ढाई महीने तक रीडिंग नहीं लिया जाता ।।
।। शिकायत करने पर जे ई एवं ए ई पल्ला झाड़ लेते हैं ।।
।। कार्यालय कनिष्ठ अभियंता कुंडा में बिजली को लेकर भारी अनियमितता ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। कार्यालय कनिष्ठ अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित कुंडा के कर्मचारियों द्वारा बिजली की रीडिंग को लेकर मनमौजी किया जाता है, इससे आम आदमी के साथ ही साथ गरीब एवं किसान वर्ग के लोग बहुत बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो से ढाई माह तक इनके कर्मचारियों के द्वारा रीडिंग नहीं किया जाता इससे गरीब उपभोक्ताओं को यह नुकसान होता है 100 यूनिट तक सामान्य रेट के बदले दो से ढाई माह में 100 यूनिट के पार होने पर बिजली का दर दोगुना पटना पड़ता है साथ में उपभोक्ता से 2 माह का ब्याज भी वसूल लिया जाता है। कुंडा सबडिवीजन के रीडर से लेकर जे ई एवं ए ई तक इसकी जनप्रतिनिधियों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की गई है लेकिन बिजली विभाग के मनमौजी के चलते कुंडा से लेकर पंडरिया तक कर्मचारी एवं अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंगता। उपभोक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी बिजली की बिल सामान्य दर से कहीं अधिक दिया जा रहा है एवं समय पर नहीं दिया जा रहा है कुंडा सब डिवीजन अंतर्गत ग्राम पंचायत हथमुड़ी के उपभोक्ता मन्नूलाल चंद्रसेन, नारद चंद्रवंशी, गोवर्धन चंद्रवंशी, सरपंच प्रतिनिधि बालमुकुंद चंद्रवंशी आदि व्यक्तियों ने आरोप लगाया है कि बिजली की रीडिंग समय पर नहीं की जाती साथ ही बिजली की बिल में भारी अनियमितता की जा रही है। उपभोक्ता मन्नूलाल चंद्रसेन ने बताया उनके घर की रेटिंग विगत 2 माह 8 दिन से नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि शुरू में ₹350 बिजली बिल और 7 महीने बाद 3750 रुपए का बिल विभाग द्वारा दिया गया है जो गलत है इस बात को विभाग के कानों तक पहुंचाने पर विभाग गलती स्वीकार भी करता है लेकिन उपभोक्ता को परेशान करते हुए कहता है कि आप इस काम को सुधरवाओ जबकि गलती विभाग करता है जे ई कुंडा सोनवानी के पास बहुत ही बेहतरीन बहाना बाजी रहता है कुंडा उपभोक्ता को कहता है मैं पंडरिया देख रहा हूं, पंडरिया उपभोक्ता को कहता है मैं कुंडा देख रहा हूं। उपभोक्ताओं ने यहां स्थाई रूप से जेपी का मांग किया है। ए ई पंडरिया लतेर भी उपभोक्ता को घुमाने में कोई कसर नहीं छोड़ता और सीधे मुंह बात भी नहीं करता। पीड़ित उपभोक्ताओं ने छत्तीसगढ़ प्रदेश मैनेजमेंट प्रभारी अब्दुल रहीम खान से इसकी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत भी की तब भी जे ई कुंडा एवं ए ई पंडरिया अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। समाचार पत्र के माध्यम से पीड़ित उपभोक्ताओं ने उच्च अधिकारियों को प्रकरण की जांच कर उन्हें सुविधा प्रदान करने की बात कही है ।। बहुत ही बेहतरीन बहाना बाजी रहता है कुंडा उपभोक्ता को कहता है मैं पंडरिया देख रहा हूं, पंडरिया उपभोक्ता को कहता है मैं कुंडा देख रहा हूं। उपभोक्ताओं ने यहां स्थाई रूप से जेपी का मांग किया है। ए ई पंडरिया लतेर भी उपभोक्ता को घुमाने में कोई कसर नहीं छोड़ता और सीधे मुंह बात भी नहीं करता। पीड़ित उपभोक्ताओं ने छत्तीसगढ़ प्रदेश मैनेजमेंट प्रभारी अब्दुल रहीम खान से इसकी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत भी की तब भी जे ई कुंडा एवं ए ई पंडरिया अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। समाचार पत्र के माध्यम से पीड़ित उपभोक्ताओं ने उच्च अधिकारियों को प्रकरण की जांच कर उन्हें सुविधा प्रदान करने की बात कही है ।।