छत्तीसगढ़

दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार से दुर्व्यवहार करते वीडियो बनाने वाले ने माफी मांगते हुए कहा बिना जानकारी गलत बोला The maker of the video apologizing for abusing the senior journalist of Durg, said that without knowing the information was wrong

दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार से दुर्व्यवहार करते वीडियो बनाने वाले ने माफी मांगते हुए कहा बिना जानकारी गलत बोला

 

ग़लतफ़हमी में पत्रकार के साथ किये गए दुर्व्यवहार पर मांगी माफ़ी

पत्रकार के ऊपर दबाव बनाने के लिए अपने लोगो के भीड़ बनाकर में जबरदस्ती वीडियो बनाकर किया था वायरल

दुर्ग / दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, वही अवैध कबाड़ का कारोबार इन दिनों अखबार और टीवी चैनलों की सुर्खियाँ बना हुआ है, तो वही दूसरी तरफ लगातार प्रकाशित ख़बरों से अवैध कारोबारी तिलमिलाए हुए है, ऐसे ही कुछ कबाड़ कारोबारियों ने रिपोर्टिंग करते हुए कुछ पत्रकारों को घेरकर झूठा आरोप लगाते और दुर्वव्हार करते हुए विडियो बनाया, लेकिन इस घटना का विडियो किसी तरह एक तथाकथित फर्जी पत्रकार को मिल गया और वो इस विडियो को कुछ दूसरे ढंग मैनुप्लेट कर विडियो को वायरल कर दिया । जिसको लेकर दुर्ग जिले में चर्चा बाज़ार गर्म होने लगा था, तब विडियो की सच्चाई जानने आरोप लगा रहे व्यक्ति से कुछ पत्रकारों ने मुलाक़ात की जिसको लेकर आरोप लगा रहे व्यक्ति ने ग़लतफ़हमी में किये गए दुर्व्यवहार शर्मिंदगी महसूस करते हुए माफी मांगी एवं दोबारा इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न होने की बात कही ।

Related Articles

Back to top button