Uncategorized

*नवरात्र पर विराजित मां दुर्गा की प्रतिमा एवं मनोकामना ज्योत का विसर्जन सिलसिला हुआ आरंभ, सेवा-जसगीत व बाजे-गाजे के साथ होगा नवदुर्गा की भव्य विदाई*

*बेमेतरा:-* विगत कल गुरुवार को शारदीय नवरात्र के नवमी दिन पूरा होने के बाद ज़िलेभर के पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा की मूर्ति एवं देवी मंदिरों में विराजित मनोकामना ज्योत का विसर्जन का सिलसिला आरम्भ हो गया है। जिसमे आज दशमी शुक्रवार से लेकर अगले शनिवार-रविवार तक ज़िले के समस्त नगरों-अंचलो में मूर्ति व ज्योत विसर्जन चलेगा। जिसमे सभी इलाको में स्थित नदी, नहरों, तालाबों में एक विशेष विसर्जन कुंड या स्थल बनाकर प्रतिमा को विसर्जित की जाएगी। जिसमें प्रतिमा विसर्जन के दौरान आयोजन दुर्गोत्सव समिति एवं लोगों द्वारा भव्य रूप से भक्तीमय सेवा जसगीत व बाजे गाजे के साथ माँ नवदुर्गा को ले जाया जाएगा। लिहाजा इस अवसर पर सबसे अधिक उत्साह व उल्लास ग्रामीण इलाकों में देखा जा रहा है।जिसमे प्रतिवर्ष की भांति जिलेवासियों द्वारा नवरात्रि के नवदिन तक माँ नवदुर्गा की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर विसर्जन करने का सिलसिला आरम्भ हो गया है। बताया जा रहा है कि इस बार विगत कोरोना सन्कट जैसी विपरीत व भीषण परिस्थितियां न होने के चलते ग्रामीण श्रद्धालुओं एवं भक्तगणों में खासा आस्था एवं उत्साह देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button