वंदना हॉस्पिटल में किया गया बच्चे के सिर का बेहद जटिल ऑपरेशन सफल , बच्चे से मिलने पहुचे नगरीय प्रशाशन मंत्री डॉ शिव डहरिया की पत्नी….
बिलासपुर – वंदना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ विजय कुमार ने एक डेढ़ वर्षीय बच्चे आनंद का बेहद कठिन ऑपरेशन करके एक परिवार को खुशियों से भर दिया है। ऑपरेशन बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। उनके माता-पिता डॉक्टरों के इस प्रयास से बेहद खुश है। वंदना हॉस्पिटल ने बच्चे का इलाज पूरी तरह से निःशुल्क किया गया। बच्चे के माता-पिता से दूसरे हॉस्पिटल के विशेषज्ञों की सेवा का फीस लिया गया है।
वंदना हॉस्पिटल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया आनंद माता-पिता सुनीता एवं शंकर करीमगंज, डिब्रूगढ़ आसाम के रहने वाले है। दोनों मजदूरी करके जीवन-यापन करते है। डेढ़ वर्ष पहले आनंद का जन्म हुआ था तब उसके सिर के पीछे एक गठान थी। जो समय के साथ धीरे धीरे बढ़ रही थी।
असम के कई हॉस्पिटल और मेडिकल कालेज ने ऑपरेशन करने से हाथ खड़ा कर दिया था और एम्स दिल्ली के लिए रिफर कर दिया। लेकिन बच्चे के माता पिता उसे दिल्ली ले जाने में असमर्थ थे। कुछ आर्थिक सहायता मिलने के बाद जब एम्स गए तो पहले 16 दिन भटकते रहे फिर उन्हें ऑपरेशन के लिए जून 2022 का डेट मिला।
वंदना हॉस्पिटल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया आनंद माता-पिता सुनीता एवं शंकर करीमगंज, डिब्रूगढ़ आसाम के रहने वाले है। दोनों मजदूरी करके जीवन-यापन करते है। डेढ़ वर्ष पहले आनंद का जन्म हुआ था तब उसके सिर के पीछे एक गठान थी। जो समय के साथ धीरे धीरे बढ़ रही थी। असम के कई हॉस्पिटल और मेडिकल कालेज ने ऑपरेशन करने से हाथ खड़ा कर दिया था और एम्स दिल्ली के लिए रिफर कर दिया। लेकिन बच्चे के माता पिता उसे दिल्ली ले जाने में असमर्थ थे। कुछ आर्थिक सहायता मिलने के बाद जब एम्स गए तो पहले 16 दिन भटकते रहे फिर उन्हें ऑपरेशन के लिए जून 2022 का डेट मिला।
मंत्री ने किया सहयोग
बच्चे के इलाज में नगरीय प्रशाशन मंत्री डॉ शिव डहरिया और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शगुन डहरिया ने भी बच्चे के इलाज में मानवीय तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान की।
बेहद कठिन था ऑपरेशन
न्यूरो सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि बच्चे का ऑपरेशन बेहद कठिन था। क्योंकि बच्चे को पेट के बल लिटाकर ऑपरेशन करना था। इसके अलावा ब्रेन डेमेज होने का भी खतरा था। लेकिन सबके सहयोग से बच्चा आज पखवाड़ेभर बाद स्वस्थ हो चुका है।