छत्तीसगढ़

माँ सिद्धिदात्री देवी पुजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ श्रीमती पुनम शुक्ला

माँ सिद्धिदात्री देवी पुजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
श्रीमती पुनम शुक्ला

बिलासपुर
ॐ श्रीआदिशक्ति ने ही सृष्टि का सृजन किया।
माता आदिशक्ति ही सारी सृष्टि की जननी है माता की कृपा से हमारा जीवन चलता है हमें हर क्षण उनकी आशीर्वाद की आवश्यकता है ।
माता आदिशक्ति के शुभ आशिर्वाद से ही हमारे सभी शुभ कार्य सम्पन्न होते हैं।

प्रकृति और पुरुष यानि की आदिशक्ति और शिव ही उत्पत्ति और प्रलय के कारक हैं आदि शक्ति माँ जगदम्बे ,शिवा भवानी सिध्दिदात्री स्वरूप माता की जय हो जय हो ।

श्रीमति पूनम शुक्ला माँ सिद्धिदात्री देवी की अनन्य भक्त है, आदिशक्ति माँ भवानी सिध्दिदात्री को अपना जीवन का आधार मानती है।

आज हमें दुर्गा पंडाल में जजमान बनकर जीवन साथी के साथ पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,
यह सब अनिवेश गोरख ने आमन्त्रित किया उन्हें दिल से धन्यवाद माँ सिद्धिदात्री उनकी हर मनोकामनाएं पुरी करें।

नवरात्रि पर्व माँ दुर्गा नवमी की आप सभी को बधाई, एवं हार्दिक शुभकामनाएं
माँ सिद्धिदात्री देवी की कृपा आप सभी पर बनी रहे आप खुश रहे, प्रशन्न रहे।
श्रीमती पुनम शुक्ला

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button