शंकराचार्य महाविद्यालय में पालक शिक्षक संघ का हुआ गठन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई में पालक शिक्षक संघ 2021-22 का गठन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म गूगल सूट के द्वारा किया गया। अभिभावकों के सर्वसम्मति से अध्यक्ष कृष्ण कांत सिंह पिता सी सीजल सिंह बी एस सी प्रथम वर्ष रहे वहीं उपाध्यक्ष राकेश कुमार वास्तव पिता विवेक वास्तव बीकॉम प्रथम वर्ष, सचिव डॉ रक्षा सिंह निदेशक एवं प्राचार्य शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी, प्रभारी प्राध्यापक मती कंचन सिन्हा प्राध्यापकों की ओर से संघ के सदस्य डॉ वंदना सिंह डॉक्टर सुषमा दुबे मती उज्जवला भोंसले तथा अभिभावकों की ओर से संघ के सदस्य प्रियांशु मित्तल पिता अनुष्ठा मित्तल बीसीए प्रथम हरिशंकर यादव पिता प्रियंका यादव एमए-1 ईयर, सेम इंग्लिश मती कांता पटेल माता शिवम पटेल बीसीए प्रथम वर्ष भास्कर साहू पिता लोकिता साहू बीएससी तृतीय वर्ष चुने गए। संघ की सदस्य डॉ सुषमा दुबे ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. दुर्गा प्रसाद राव ने अभिभावकों का स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में उन्होंने महाविद्यालय की विशेष उपलब्धियों के साथ-साथ महाविद्यालय की नई सुविधाओं के विषय में भी जानकारियां दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु चलाई जा रही महाविद्यालय की योजनाओं से अभिभावकों को अवगत कराया। महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने सभी संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में महाविद्यालय के विकास के कार्यों में उनकी बहुमूल्य योगदान के लिए आशा जताई। पालक शिक्षक संघ के ऑनलाइन बैठक में महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक गण सम्मिलित हुए।