छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक और महापौर एक्टिवा में सवार होकर निकले शहर में माँ दुर्गा माता जी के दर्शन करने जगह जगह दर्शन कर शहर और प्रदेशवासियों की सुख शांति के लिए की कामना

दुर्ग। बुधवार को विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने एक्टिवा से नवरात्रि के पावन पर्व अवसर पर शहर के विभिन्न जगहों में माँ दुर्गा माता के दर्शन किये और प्रदेश एवं शहर की सुख समृद्धि और खुश हाली की कामना करते पूरे देश एवं प्रदेश को कोरोना मुक्त करने के लिए प्रार्थना की एवं शहर के मंदिरों और पंडालों में पहुँकर दर्शन कर पूजा अर्चना किये शहर में गरबा कार्यक्रम गोंडवाना भवन और गुजराती धर्मशाला में शामिल हुए। उसके बाद उन्होंने चंडी माता मंदिर,शीतला माता मंदिर,दुर्गा मंदिर तमेर पारा,गोपाल मंदिर,गंज पारा,ग्रीन चौक,पचरी पारा के अलावा अन्य स्थानों में माँ दुर्गा माता जी के पंडालों में एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,दीपक साहू,संजय कोहले,भोला महोविया,मनदीप सिंह भाटिया,संदीप वोरा,आयुष शर्मा, गौरव उमरे,अमोल जैन,कनक अग्रवाल,मनीष सोनवानी के साथ पहुँचकर अन्य जगहों में माता जी के दर्शन किये,विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहर में माँ दुर्गा माता जी के पंडालों में दर्शन करने पहुँचे और माता की पूजा-अर्चना की।

Related Articles

Back to top button