भाटापारा कांग्रेस भवन में गंदगी, ब्लाक अध्यक्ष पर अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ भाटापारा- भाटापारा युवा इंटक जिला बलौदाबाजार के उपाध्यक्ष उत्तम साहू ने कहा कि कांग्रेस भवन की स्थिति चुनाव के बाद बद से बदतर हो गई है। भवन में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। भवन में गंदगी व्याप्त है, भवन के अंदर बाउंड्रीवाल व बरामदे में मवेशियों का मल, मूत्र व असामाजिक तत्व द्वारा फैलाए गए कचरा नजर आ रहा है। उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अग्रवाल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
उत्तम ने कहा कि ब्लाक अध्यक्ष अग्रवाल कांग्रेस भवन के प्रति अपना दायित्व का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। अपने पद अधिकार शक्ति का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस कार्यकर्तागण तथा कांग्रेस के अन्य शाखा के पदाधिकारी को बैठक, जन्म उत्सव के लिए कांग्रेस भवन की चाबी नहीं दी जाती है। कांग्रेस भवन में ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा मासिक बैठक भी नहीं ली जाती है। छोटे कार्यकर्ताओं कोई मान सम्मान नहीं दिया जाता है। इससे शहर में कांग्रेस के छवि के प्रति विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसी स्थिति में भविष्य में आने वाले नगरी निकाय चुनाव में इसका बुरा प्रभाव पढ़ने की आशंका है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117