छत्तीसगढ़
पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने किया मातारानी का पूजा अर्चना
*
पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने किया मातारानी का पूजा अर्चना
नवागढ़ विधानसभा के मारो,गूँजेरा, कुरा,बदनारा, कटई,बुचीपुर, संबलपुर व विभिन्न स्थानों में हुए शामिल
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा
बेमेतरा/पूर्व मंत्री दयालदास बघेल नवरात्रि के प्रथम दिन से ही नवागढ़ विधानसभा के दुर्गा पंडालों में पहुच कर पूजा अर्चना कर रहे है इसी कड़ी में नवरात्रि दुर्गाष्टमी के शुभ अवसर पर मारो,गूँजेरा,कुरा,बदनारा, कटई,बुचीपुर,संबलपुर पहुँच कर माँ दुर्गा मंदिर,महामाया मंदिर,व दुर्गा पंडालों में पूजा अर्चना की व ज्योति दर्शन कर क्षेत्र के सुख,शान्ति, समृद्धि की मंगलकामना की जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन,युवागण, वरिष्ठजन उपस्थित रहें
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395