युवती को बंधक बनाकर करता रहा दुष्कर्म
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- सिरगिट्टी क्षेत्र के युवक ने अपनी प्रेमिका युवती को बंधक बना लिया और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। उसके चंगुल से छुटने के बाद युवती ने आपबीती बताई। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सिरगिट्टी निवासी नीशु गुप्ता ने अपने परिचित की युवती से पहले दोस्ती की। फिर उससे बातचीत कर प्रेम का इजहार किया। युवक-युवती आपस में मिलते रहे। इस दौरान युवक उसके साथ शादी करने का झांसा देता रहा। करीब 10 दिन पहले युवक उसे घूमाने के बहाने अपने साथ ले गया।
फिर उसे अपने कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। तब से युवती उसके कमरे में बंधक बनी रही। इस दौरान युवक ने उसे नशीली दवा पिला दिया और दुष्कर्म करते रहा। किसी तरह युवती उसके चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची। फिर उसने आपबीती सुनाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ धारा 342, 376, 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी देखें
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117