Uncategorized

जिले के समस्त राइस मिलर्स द्वारा किया गया धरना प्रदर्षन


जांजगीरः- आज से जिला-जांजगीर चाम्पा के समस्त राइस मिलर्स के द्वारा छ.ग. राइस मिलर्स एसोसिएशन, रायपुर के आहवाहन् पर जिला विपणन कार्यालय, जांजगीर के सामने अनिश्चित कालीन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, व उन्हें भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वर्तमान वर्ष 2020-21 में भी मार्कफेड के द्वारा धान के रखरखाव में भारी लापरवाही बरती गई है, जिसकी वजह से बचत सम्पूर्ण धान वर्षा से भीग कर खराब/अमानक हो चुका है, जिसका मानक अनुसार चांवल बनाकर डिलीवरी करवाना असंभव हैं। इसी सड़े धान का चांवल बनाने के लिए मिलर्स को मजबूर किया जा रहा है और बिना आवेदन किये जबरन (आटो) रिकवेस्ट धान का DO जारी कर मिलर्स को प्रताड़ित किया जा रहा हैं। इसी दबावपूर्ण नीति का राइस मिलर्स विरोध कर रहे है और निम्न मांगे विपणन अधिकारिक माध्यम से कर रहे है-
1. जबरन (आटो रिकवेस्ट) के माध्यम से काटे गये समस्त Do को निरस्त करें।
2. धान जो खराब हो चुका है, उसे अमानक घोषित कर उसकी जवाबदेही तय कर दोषियों पर कार्यवाही की जाये।
3. वर्षो से लंबित भुगतान मिलर्स को शीघ्र किया जाये।
4. भारतीय खाद्य निगम के द्वारा लाया गया नया प्रयोग तत्काल प्रभाव से बंद हो।
5. धान के उठाव पर लगाये गये सभी प्रकार के अर्थदंड समाप्त किया जाये।
6. विगत 30 वर्षो से चले आ रहे मिलिंग चार्ज को बढ़ाया जाये।
उपरोक्त सभी मांग पूर्ण नही होने तक जांजगीर चाम्पा जिले के सभी मिलर्स अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे, उनके द्वारा धान का सम्पूर्ण रूप से उठाव बंद कर दिया गया है, आने वाले वर्ष के लिए पंजीयन नही कराया जायेगा और मिलर्स बारदाना भुगतान की त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया के निराकरण होने तक धान खरीदी में बारदाना नही दिया जायेगा। उपस्थित मिलर्स शिव अग्रवाल, विजय केडिया, जुगल लिखमनिया, मनोज पालीवाल, अमर सुल्तानिया, बांके अग्रवाल, रतन अग्रवाल, दिनेश शर्मा, प्रमोद सराफ, सतीष अग्रवाल, अंकित मोदी, शैलेश डिडवानिया, आशीष अग्रवाल, संजय भोपालपुरिया, विष्णु अग्रवाल, हरि मोदी, गोलू पालीवाल, विमल पालीवाल, राधावल्लभ पालीवाल, मिथिलेश अग्रवाल, विष्णु धानुका, पंकज अग्रवाल, चन्द्रकांत, विष्णु देवांगन, तारा अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, माखन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, रवि जिंदल, चमन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, अजय अग्रवाल, वासु अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, कमल अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, छोटू कौशिक, अविनाश सिंघानिया, निशु शर्मा, ऋषि अग्रवाल, नवल अग्रवाल, अनिल पालीवाल, सौरभ झुनझुनवाला, रवि शर्मा, मोनू शर्मा, सचिन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अभिषेक बंसल, रितेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, नीलेश कश्यप, नीशू शर्मा, ओमप्रकाश नायक गोल्डी अग्रवाल, और अन्य राईस मिलर्स भारी संख्या में धरना में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button