छत्तीसगढ़
तंबाकू नियंत्रण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

तंबाकू नियंत्रण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
डॉ प्रशांत गिरी ने बच्चों को तंबाकू से होने वालीं बीमारियों की दी जानकारी
नारायणपुर 05 अक्टूबर 2021 -राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सीएमएचओ डॉक्टर बी.आर पुजारी के दिशा निर्देश में एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत गिरी के मार्गदर्शन में षासकीय माध्यमिक षाला नारायणपुर में बीते 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर तंबाकू नियंत्रण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतर चित्रकला का प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बीते दिन 4 अक्टूबर को विद्यालय में जाकर इनाम वितरण किया गया। साथी स्कूल को तंबाकू मुक्त बनाने हेतु जानकारी प्रदान की गई। वहीं स्कूल में एक बालिका एवं एक बालक को तंबाकू नियंत्रण हेतु स्कूल मॉनिटर बनाया गया और बच्चों को तंबाकू से होने वाले नुकसान एवं बीमारियों के बारे में बताया गया। साथ ही तंबाकू एवं उससे बने उत्पादों से दूर रहने की अपील की गई। इसके साथ ही कोटपा 2003 की विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गई ।