छत्तीसगढ़
क्लीन इण्डिया कैंपेन में व्यवसायिक संस्थानों में स्वच्छ भारत कार्यक्रम

क्लीन इण्डिया कैंपेन में व्यवसायिक संस्थानों में स्वच्छ भारत कार्यक्रम
नारायणपुर, 11 अक्टूबर 2021 – इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं अनुशंधान केंद्र नारायणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जिला नारायणपुर में आज स्वच्छ भारत (क्लीन इण्डिया) मुहिम के तहत पॉलिथिन तथा प्लास्टिक सफ़ाई का अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के द्वारा 1 अक्टुबर से 31 अक्टुबर तक मनाया जा रहा हैं। इस अवसर पर जिला नारायणपुर व्यापारिक संस्थानों में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थीगण के द्वारा स्वच्छ भारत के तहत लोगो को जागरुक किया गया, सभी व्यापारिक संस्थानों ने अपना सहयोग दिया। जिला नारायणपुर के नगर पालिका परिषद से मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबीन अली एवं कृषि महाविद्यालय के शिक्षकगण द्वारा क्लिन इण्डिया अभियान की शुरुवात की गई। स्वयंसेवकों द्वारा सुबह 8.30 बजे से लेकर 1 बजे तक नारायणपुर के सोनपुर रोड़ स्थित जैन मेडिकल से लेकर पूरे व्यवसायिक क्षेत्र तक आने वाले सभी दुकानों से पॉलिथिन तथा प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया गया साथ ही जैन मेडिकल से लेकर पूरे व्यवसायिक क्षेत्र तक आने वाले सभी दुकानदारो एवं आवासीय व्यक्तियों को पॉलिथिन तथा प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुकसान को बताते हुए इनके प्रयोग को कम करते हुए बंद करने की अपील की। इस अवसर पर युवा स्वयंसेवकों एवम राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा लगभग चार से पांच क्विंटल पॉलिथिन तथा प्लास्टिक कचरे एकत्रीत करके नगर पालिका के स्वच्छता वाहन में डाला गया। ंपूर्ण कार्यक्रम अधिष्ठाता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. रत्ना नशीने के निर्देशन में किया गया, कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय से अध्यापक डॉ. अनिल दिव्य, मनीषा ध्रर्वुे, संगीता लकरा, विवेक विश्वकर्मा, निधि शर्मा, प्रखर श्रीवास्तव, वत्सल श्रीवास्तव एवं प्रशांत बिझेकर उपस्थित थे। राष्ट्रिय स्वयं सेवको में वीर नारायण सिह, गुलाबचंद, दीपिका झलरिया, वसुंधा, टकेंद्र, बिना मिस्त्री, भूपेंद्र वर्मा, लीना कंवर, गुड्डू राम उसेंडी, दिलेन्द्र वर्मा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावीर चौक स्कूल के शिक्षक श्री शैलेंद्र सेठिया एवं विद्यार्थीगण ने स्वच्छ भारत कार्यक्रम के लिए अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। व्यवसायिक संस्थानों से श्री राजू गोलछा, श्री संतोष गोलछा, श्री प्रेमचंद जैन, श्री जय प्रकाश शर्मा, श्री नरोत्तम भौमिक, श्री वीरेंद्र कुमेटी, श्री प्रदीप जैन, श्री स्वरूप कुमार एवम श्री नवीन जैन आदि तथा स्वयंसेवकों का अमूल्य योगदान रहा।