कबीरधाम में शांतिस्थापित करने पहुंचे, अमित जोगी दिया बड़ा बयान Amit Jogi arrived to establish peace in Kabirdham

कबीरधाम में शांतिस्थापित करने पहुंचे, अमित जोगी दिया बड़ा बयान
भुपेश बघेल जी को याद रखना चाहिए वो ” छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं उत्तरप्रदेश के नही,” अब तक कवर्धा न आना दुर्भाग्यजनक: अमित जोगी
भोरमदेव शक़्कर कारखाना में पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को समर्थन दिसम्बर तक मांगे नहीं पूरी होने पर उग्र आंदोलन -अमित जोगी
सद्गुरु कबीर साहेब की इस नगरी में इतनी बड़ी घटना के बाद भी मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक का यहां न आना दुर्भाग्यपूर्ण : अमित जोगी
कवर्धा , छत्तीसगढ़, दिनांक 10 अक्टूबर 2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी आज शान्ति स्थापित करने के उद्देश्य से कबीरधाम पहुंचे। उन्होंने कबीरधाम कलेक्टर, SP से की मुलाकात कर्फ्यू हटा कर शान्ति स्थापित करने सभी धर्म गुरुओं की सर्वधर्म सभा आयोजित करने किया आग्रह । इस दौरान अमित जोगी ने बड़ा बयान देते हुए कहा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को याद रखना चाहिए वो “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री है उत्तरप्रदेश के नहीं।” उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ राज्य के कबीरधाम जिले में इतनी बड़ी घटना घटित हो गई परंतु मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक का कबीरधाम ना आना दुर्भाग्यपूर्ण है।
जनता कॉग्रेस छ.ग. जे के प्रदेश अध्यक्ष अपने कवर्धा दौरा के दौरान भोरमदेव शक्कर कारखाना के कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया अमित जोगी ने अपने बयान में कहा की कर्मचारियों की तत्काल मांगे नहीं मानने की इस्थिति में बड़ा आंदोलन जनता कॉग्रेस छ.ग. जे करेगी अपने उदबोधन में अमित जोगी ने कहा की वर्तमान सरकार अपने वादों से पीछे हट रही है सरकार किसानों एवं कर्मचारियों दोनों को ठग रही है जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा नियमति करण की बातें करने वाली कॉग्रेस की सरकार अब छत्तीसगढ़ वाशियों को छलने की काम कर रही है सरकार को याद होना चाहिये की यह उत्तर प्रदेश की नहीं अपितु छत्तीसगढ़ की सरकार है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश में जाकर वँहा के मृत किसानों को 50-50 लाख दे रहे हैँ और छत्तीसगढ़ के किसान यूरिया के लिये तरस रही है, आगे अमित जोगी ने कहा की जनता कॉग्रेस छ. ग. जे छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ियों के लिये बनी है एक भी छत्तीसगढ़िया के साथ अन्याय नहीं होने देंगे सड़क से लेकर संसद तक जनता कॉग्रेस छ.ग. जे छत्तीसगढ़ियों की आवाज बनेगी