कवर्धा। टूल डाउन।15दिन से हड़ताल पर बैठे ठेका श्रमिको और प्रबंधक के बीच झड़प के बाद मिली थोड़ी राहतभरी खबर ,हड़ताल तोड़कर वापस अपनी कामों में लौटे श्रमिक
दिसंबर तक का समय सीमा तक,नही किया अमल तो फिर बैठेंगे हड़ताल में।
यूनियन और प्रबंधक के बीच क्यों हुई झड़प,दिसंबर में यूनियन फिर क्यों करेगी हड़ताल
देखें पूरी रिपोर्ट
कवर्धा। कबीरधाम भोरमदेव शक्कर कारखाना में कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल 15 दिनों से जारी थी,जिसमें आज थोड़ी राहत भरी ख़बर मिली है।
बता दे की भोरमदेव शक्कर कारखाना के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कारखाना के अंडर 15 दिनों से समस्त कार्य बंद टूल डाउन हड़ताल में बैठे थे। मामला दिनों ब दिन बढ़ते देख प्रबंध संचालक सुबह सुबह 7 बजे के समय ठेका श्रमिको को मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने आए। परंतु आश्वाशन देने के साथ ही संचालक और कर्मचारियों आपस में झपड़ बैठे। इस झड़प को जहां तहां करके समझायिस दी गई ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधक यूनियन की मांगों को मौखित रूप से पूरा करने का आश्वांशन दे रहे थे। जो यूनियन को पसंद नहीं आया , यूनियन के अध्यक्ष जगदीश बंजारे का कहना था कि 2014से लेकर वर्तमान समय तक ऐसा ही करके हमें गुमराह में रखे थे।परंतु इस बार लिखित रूप देने पर ही हड़ताल टूटेगी।यूनियन ने अपने मांगों को सबूत के तौर पर लिखित में लिए। और अपने अपने कामों में वापस जाने की बात कही।
दिसंबर तक मांगों को पूरा करने की अवधि
प्रबंधक और यूनियन के वार्तालाप के बाद यूनियन की मांगों को दिसम्बर तक पूरा करने की आश्वासन दिया गया है। परंतु यदि उक्त समय सीमा से पहले मांगों पर अमल नहीं करती तो यूनियन पुनः टूल डाउन हड़ताल में बैठे जायेंगे।
समर्थन देने पहुंचे जेसीसीएच के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी
अमित जोगी ने उक्त मामले को गंभीरता से लेकर श्रमिक हित में मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए अपने बाते रखीं जिसमे उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में 50 -50 लाख रुपए दे सकते है,तो छत्तीसगढ़ की भोरमदेव शक्कर कारखाना के श्रमिको को भी उनकी हक की लाभांस दे सकते है। हर साल सरकार को यहां के लोगो को 17 करोड़ का लाभांस देना चाहिए था,परंतु चवन्नी तक नही मिली है। वही 15दिनों ठेका हड़ताल पे बैठे ठेका श्रमिको नियमितिकरण ,रिक्त पदों की भर्ती, किसानों की भी उनका लाभंस मिले ,साथ जी साथ कारखाने की नवीनीकरण किया जाए।इन 4प्रमुख मांगों पर अपनी बाते रखी।उन्होंने यह भी कहा की जनता कांग्रेस जोगी सदैव श्रमिक और किसानो के साथ है
कवर्धा से जीवन यादव की रिपोर्ट