जनपद उपाध्यक्ष मुकेश ने किया शुभारंभ
जनपद उपाध्यक्ष मुकेश ने किया शुभारंभ
पिथौरा / समीपस्थ ग्राम ठाकुर दिया खुर्द में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है । जहाँ प्रातः व संध्या श्रद्धालु दर्शन के लिये जुट रहे है । इस अवसर पर ग्राम वासियों ने मनोहर मांझी आर्केष्टा के माध्यम से लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने कार्यक्रम आयोजित किये । कार्यक्रम शुभारंभ के मुख्य अतिथि मुकेश यादव अध्यक्षता सरपंच पंचराम कुंवर ने की विशेष अतिथि लेखराम दीवान सभापति जनपद पंचायत पिथौरा अजय नायक सभापति जनपद पंचायत पिथौरा यूथ कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कौशल रोहिल्ला रामेश्वर पटेल पूर्व सरपंच लक्ष्मी पटेल वार्ड क्रमांक 1 पंच अमृत पटेल वार्ड क्रमांक 5 पंच पूजा यादव गाडाराय पटेल रमता ठाकुर मोती जांगड़े सोशल मीडिया समनव्यक जिला कांग्रेस महा समुंद विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस अवसर पर मुकेश यादव ने उपस्थित जनों को नवरात्रि की महत्ता को बतलाते जीवन में मातृ शक्ति सम्मान करने की बात कही और कार्यक्रम की सराहना करते सभी को बधाई दी । साथ ही उन्होंने ग्राम वासियों की मांग पर शीतला मंदिर परिसर में रंगमंच बनाने की घोषणा की जिसका ग्रामवासियों ने ताली बजाकर स्वागत किया । कार्यक्रम को अजय नायक , लेखराम दीवान लछ्मी पटेल आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार संतोष गुप्ता व आभार केशव पटेल ने किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ईश्वर ध्रुव, खेमराज यादव, गंगाधर पटेल, लोचन पटेल,केशव सिन्हा, राजेश सिन्हा, दौलत सिन्हा, गैत राम ध्रुव, मंगेश्वर सिन्हा का विशेष योगदान रहा।
समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे swapnil 61000@mail.com
9977961000,,9399100947