योगी सरकार एवं केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर मौन व्रत
राकेश जसपाल की रिपोर्ट//
भिलाई-3 :- जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों के साथ हुए बर्बरता पूर्ण व्यवहार को लेकर योगी सरकार एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने मौन व्रत किया गया। मौन व्रत के पश्चात मृत किसानों को 2 मिनट पर श्रद्धांजलि अर्पित किए। मीडिया के साथियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि जो काम अंग्रेज शासन काल में होता था वही काम मोदी और योगी के शासनकाल में हो रहा है। जिस प्रकार से अंग्रेज भारतीयों को कोड़े से मारते थे एवं गोलियों से भून देते थे वही काम भारतीय जनता पार्टी के राज में किसानों को जीप में रौंदकर किया जा रहा है जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।
इस कार्यक्रम में महामंत्री रज्जाक खान, करीम खान, प्रवक्ता डॉ बालमुकुंद वर्मा, निमेष टिकरिया, सचिव लोकेश साहू, नौशाद सिद्दीकी, वी एन राजू, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, नगर अध्यक्ष अहिवारा दुर्गा गजबे, जामुल पालिका अध्यक्ष सरोजिनी चंद्राकर, भिलाई चरोदा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिलाई चरोदा महामंत्री राजेश बघेल, पप्पू चंद्राकर, सुजीत बघेल, इंद्रजीत यादव, मिलिंद दानी, डे साहब वर्मा, युवराज कश्यप ,अशफाक अहमद, मोहन साहू, नरेंद्र कुमार वर्मा, गिरजा शंकर बंछोर, जफर अब्बास, अरुण वर्मा, मोहम्मद आमिर, राजू यादव, विमल मानकर ,राकेश गोविंद वर्मा, सेवक वर्मा, रविंद्र हरपाल, आशीष वर्मा, अश्वनी निर्मलकर, संतोष मंडपे, उपेंद्र पाल, ईश्वर लाल साहू, इरशाद अहमद, विजय कुमार, धर्मेंद्र कोसरे, हेमंत ठाकुर, संगीत शोरी, विमला बंछोर, रमणा मूर्ति, सुनीता चेन्नेवार, विनोद कुमार, घनश्याम मंडल, रानी वर्मा, अभिनव बघेल, संजय साहू, सीटू राव, गिरधारी, मनोज ,विनोद निषाद, प्रकाश दुर्गा, रंजन बाई, रमाशंकर वर्मा, भागीरथी, अनिल देवांगन, अब्दुल हुसैन, विजय यादव, तारकेश्वरी साहू, एम सुनीता आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे|