*जिलेवासियों के आस्था का केन्द्र संडी के सिद्धि माता के दरबार मे भक्तों का लगा तांता* *(सड़को पर हज़ारो की भीड़, कड़ी धूप एवं गर्मी के बावजूद श्रद्धा भाव से पहुँच रहे ग्राम संडी)* *विगत कोरोना संकटवर्ष के बाद मन्दिर में लौटी रौनक*

*बेमेतरा:-* विगत वर्ष कोरोना सन्कट के साये में शारदीय नवरात्र पर मंदिरों की रौनक नदारद थी। जो इस वर्ष कोरोना इफेक्ट से इतर परिस्थितियां होने के चलते मंदिरों में रौनक लौट आयी है। जिसमे इस वर्ष शारदीय नवरात्र के अवसर ज़िलेभर के लोगों के आस्था का केंद्र फिर से जगमगा उठा है। जिसमे नवरात्र लगने के बाद से रोजाना हज़ारो की तादाद में भक्तगण एवं श्रद्धालु ज़िला के संडी ग्राम स्थित सिद्धि माता के दरबार पहुंच कर अपनी मनोकामना पूरी कर रहे है। जिसमे इन दिनों सुबह से लेकर शाम रात तक भक्तों की भीड़ रहती है,जो मुख्य प्रवेश द्वार से कोई घुटने तो कोई नारियल लेकर दरबार में मत्था टेकते नज़र आ रहे है,जो भीषण गर्मी एवं धूप में भी भक्तो की ज़रा भी हौसला कम नही होता दिखाई पड़ रहा है। ज्ञात हो कि जिलेवासियों के मन मे सिद्धि माता के प्रति अपार श्रद्धा एवं विश्वास बनी हुई है, जो कि संडी ग्राम के आसपास मार्गो में स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रही है।