देश दुनिया
क्या पीएम मोदी निरंकुश तरीके से फैसला लेते हैं, जानिए अमित शाह ने क्या कहा Does PM Modi take decisions in an autocratic manner, know what Amit Shah said
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा श्रोता पहले नहीं देखा. जब केंद्रीय मंत्री से यह पूछा गया कि क्या पीएम मोदी निरंकुश तरीके से फैसला लेते हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मैंने मोदी जी जैसा श्रोता कभी नहीं देखा. वह किसी भी बैठक में कम-से-कम बोलते हैं और सबकी बात धैर्यपूर्वक सुनते हैं. वह गुणवत्ता के आधार पर हर व्यक्ति के सुझाव को महत्व देते हैं.” संसद टीवी को दिए साक्षात्कार के दौरान अमित शाह ने ये बातें कही. इसका प्रसारण रविवार को ही किया गया था.